शिखर धवन की शतकीय पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के बावजूद भारत को एशिया कप ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले मंगलवार को यहां कमजोर हांगकांग पर 26 रन से जीत दर्ज करने के लिये पसीना बहाना पड़ा। इंग्लैंड दौरे में नाकाम रहे धवन ने 120 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली जो उनके वनडे करियर का 14वां शतक है। उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाये तथा टीम में वापसी करने वाले अंबाती रायुडु (60) के साथ दूसरे विकेट के लिये 116 रन की साझेदारी भी की। हांगकांग ने हालांकि भारत को सात विकेट पर 285 रन ही बनाने दिये।
निजाकत खान (115 गेंदों पर 92 रन) और कप्तान अंशुमान रथ (97 गेंदों पर 73 रन) ने पहले विकेट के लिये रिकार्ड 174 रन जोड़कर हांगकांग को स्वर्णिम शुरुआत दिलायी। हांगकांग की तरफ से यह वनडे में किसी भी विकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। हांगकांग के पास बड़ा उलटफेर करने का स्वर्णिम मौका था लेकिन यहां पर अनुभवहीनता उसके आड़े आयी और आखिर में वह आठ विकेट पर 259 रन ही बना पाया।
हांगकांग की टीम हालांकि बढ़े मनोबल के साथ स्वदेश लौटेगी क्योंकि उसके सामने मौजूदा चैंपियन और दुनिया की नंबर दो टीम को जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा। निजाकत और अंशुमान ने जिस धैर्य और आत्मविश्वास के साथ भारत के तेज और स्पिन गेंदबाजों का सामना किया उससे रोहित शर्मा और उनके साथियों की पेशानी पर बल पड़ गये थे। पहले दस ओवरों में जब तीनों तेज गेंदबाज नहीं चले तो रोहित ने युजवेंद्र चहल (46 रन देकर तीन विकेट) के रूप में स्पिन आक्रमण लगाया। उन्होंने अपनी ही गेंद पर अंशुमान का कैच छोड़ा। चहल और कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) के अलावा केदार जाधव ने बीच के ओवरों में रनों पर जरूर अंकुश लगाया। कुलदीप ने मैच के दौरान वनडे में 50 विकेट भी पूरे किये।
निजाकत ने शार्दुल ठाकुर पर छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि अंशुमान ने इसके लिये 75 गेंदें खेली। इन दोनों की भागीदारी पिछले एक साल में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिये पहली शतकीय साझेदारी है। हांगकांग की तरफ से पहली बार आईसीसी के किसी पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभायी गयी।
भारत को आखिर में 35वें ओवर में जाकर सफलता मिली जब अंशुमान ने कुलदीप की गेंद पर लाफ्टेड ड्राइव खेलकर रोहित को कैच दिया। अपना पहला वनडे खेल रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (48 रन देकर तीन विकेट) ने अगले ओवर में निजाकत को पगबाधा आउट करके उन्हें अपना पहला शतक पूरा नहीं करने दिया। इसके बाद बाबर हयात (18), किचिंत शाह (17), एहसान खान (22) और तनवी अफजल (नाबाद 12) भी दोहरे अंकों में पहुंचे लेकिन हांगकांग बड़ा उलटफेर नहीं कर पाया।
इससे पहले भारत ने 40 ओवर के बाद दो विकेट पर 237 रन बनाये थे और लग रहा था कि वह 300 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहेगा लेकिन अंतिम दस ओवरों में वह 48 रन ही बना पाया और इस बीच उसने पांच विकेट भी गंवाये। इन ओवरों में भारत ने केवल एक चौका और एक छक्का लगाया। हांगकांग की तरफ से आफ स्पिनर किंचित शाह ने 39 रन देकर तीन जबकि एहसान खान ने 65 रन देकर दो विकेट लिये।
रोहित से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आज बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी का दायित्व संभाल रहा मुंबई का यह बल्लेबाज केवल 23 रन बना पाया और आफ स्पिनर एहसान खान की गेंद पर ‘क्रास बैट’ से शॉट खेलकर मिडआफ पर कैच दे बैठे।
लेकिन धवन और यो यो टेस्ट में नाकाम रहने के कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाने वाले रायुडु ने सहजता से रन बटोरे। रायुडु ने 70 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाकर शीर्ष मध्यक्रम में एक स्थान के लिये अपनी दावेदारी मजबूत की लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये दिनेश कार्तिक (33) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाये।
भारत ने 40 ओवर के बाद 12 गेंदों के अंदर तीन विकेट गंवाये जिसमें धवन और कार्तिक के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (शून्य) का विकेट भी शामिल था। पिछली बार हांगकांग के खिलाफ शतक जड़ने वाले धोनी ने एहसान खान की गेंद पर लेट कट करने के प्रयास में विकेटकीपर स्कॉट मैकेनी को कैच दिया। दर्शक धोनी के आउट होने से सबसे अधिक निराश दिखे। मैकेनी ने इससे पहले रायुडु का भी खूबसूरत कैच लिया था।
धवन ने पारी के 36वें ओवर में 105 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपने दोनों छक्के शतक पूरा करने के बाद लगाये और दोनों अवसरों पर गेंदबाज एहसान खान थे। आफ स्पिनर किंचित शाह की गेंद भी सीमा रेखा पार पहुंचाने के प्रयास में उन्होंने मिडविकेट पर कैच थमाया। अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी केदार जाधव की थी लेकिन चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाला यह बल्लेबाज 27 गेंदों पर नाबाद 28 रन ही बना।
भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग लाइव क्रिकेट स्कोर
01:04 IST एशिया कप में भारत का विजयी आगाज, पहले मैच में हांगकांग को 26 रनों से हराया। हांगकांग की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 259 रन ही बना सकी।
01:00 IST 256 के स्कोर पर हांगकांग को लगा 8वां झटका, खलील ने अहसान खान को भेजा पवेलियन। बनाए 22 रन।
00:59 IST 49वें ओवर में भुवी ने 7 रन दिए। अब आखिरी ओवर में हांगकांग को 30 रन चाहिए जीत के लिए।
00:56 IST भुवी आए हैं अटैक पर। अब भारत की जीत लगभग तय है। हांगकांग को 10 गेंदों में 36 रन चाहिए।
00:51 IST 47वें ओवर में कुलदीप ने 1 विकेट लेने के साथ-साथ 11 रन खर्च कर दिए। कुलदीप ने अपने 10 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट झटके। इसमें जो ओवर मेडन भी थे।
00:49 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं तनवीर अफजल
00:48 IST हांगकांग को लगा सातवां झटका, स्कॉट 7 रन बनाकर स्टंप आउट। कुलदीप यादव के खाते में गया तीसरा विकेट।
00:41 IST चहल ने अपने आखिरी ओवर (45वें) में 3 रन देकर दो विकेट झटके। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं स्कोट।
00:38 IST चहल ने दिलाई भारत को छठी सफलता, एजाज खान 0 पर आउट। एजाज खान की ये पहली ही गेंद थी। लेकिन वे चहल को पढ़ नहीं पाए।
00:37 IST 227 के स्कोर पर आधी हांगकांग की टीम पवेलियन लौटी, किंचित शाह 17 रन बनाकर आउट। चहल ने लिया विकेट।
00:35 IST भुवी ने 44वें ओवर में 7 रन दिए। अब आए हैं चहल।
00:34 IST हांगकांग को जीत के लिए 36 गेंदों में 59 रन चाहिए।
00:26 IST छक्का! चहल के 43वें ओवर की पहली ही गेंद पर किंचित शाह ने छक्का जड़ दिया।
00:21 IST आपको बता दें कि अब से कुछ ही घंटों बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। ऐसे में टीम काफी थक चुकी है। जो भारत के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है।
00:21 IST भुवनेश्वर कुमार आए हैं अटैक पर। फिलहाल अब जाकर हांगकांग के बल्लेबाज थोड़ा धीमा खेल रहे हैं। हांगकांग का स्कोर 200 के पार हो गया है।
00:16 IST 199 के स्कोर पर चहल ने दिलाया भारत को चौथा विकेट, बाबर हयात 18 रन बनाकर आउट
00:14 IST एक बार गेंदबाजी के लिए फिर से चहल आए हैं।
00:14 IST 40 ओवर का खेल हो गया है। हांगकांग को अभी भी जीत के लिए 60 गेंदों में 88 रन चाहिए। जबकि उसके 7 विकेट बचे हैं।
00:13 IST छक्का! बाबर हयात ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया।
00:10 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं किंचित शाह
00:08 IST भारत को मिली तीसरी सफलता, खलील अहमद ने क्रिस्टोफर को भेजा पवेलियन। क्रिस्टोफर ने 3 रन बनाए।
00:04 IST छक्का! हयात ने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप को सीधे एक बड़ा छक्का जड़ दिया।
00:03 IST 38वें ओवर में खलील ने 6 रन दिए। हांगकांग को अब हर ओवर में लगभग 9 रन चाहिए।
00:01 IST चौका! 38वें ओवर की चौथी गेंद पर हयान ने चौका जड़ा।
23:59 IST खलील अहमद की गेंदबाजी में अब धार देखने को मिल रही है। हालांकि कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है।
23:55 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं क्रिस्टोफर कार्टर
23:54 IST भारत को मिली दूसरी सफलता, निजाकत 92 रन बनाकर खलील का पहला वनडे शिकार बने। निजाकत LBW आउट हुए।
23:49 IST कुलदीप ने 35वां ओवर मेडन कराया। इसी ओवर में उन्होंने एक विकेट भी झटका।
23:47 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं बाबर हयात
23:46 IST कुलदीप यादव ने दिलाई भारत को पहली सफलता, आंशुमन रथ 73 रन बनाकर आउट। कुलदीप की गेंद को सीधा खेल बैठे आंशुमन और गेंद सीधे कप्तान रोहित के हाथों में गिरी। आंशुमन ने 97 गेंदों में 73 रन बनाए।
23:44 IST खलील ने 34वें ओवर में 7 रन खर्च किए।
23:42 IST चौका! हांगकांग किसी भी तरह से इस गेम को छोड़ने के मूड़ में नहीं है। निजाकत ने खलील को शानदार चौका जड़ा।
23:40 IST खलील अहमद आए हैं गेंदबाजी के लिए।
23:35 IST 33वें ओवर में चहल ने केवल 3 रन ही खर्च किए। इस ओवर में एक रन आउट का चांस बना था लेकिन भारत के पक्ष में नहीं हो पाया।
23:31 IST अब एक बार फिर से युजवेंद्र चहल आए हैं गेंदबाजी के लिए।
23:30 IST 32वें ओवर में केदार जाधव ने 7 रन दिए। जिसमें एक छक्का शामिल था।
23:28 IST छक्का! आंशुमन रथ ने केदार जाधव पर शानदार छक्का जड़ दिया। 32वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का मारा।
23:27 IST शार्दुल ठाकुर ने 31वें ओवर में 13 रन लुटा दिए। ये मैच भारत के लिए मुश्किल होता जा रहा है।
23:25 IST 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर की शॉर्ट पिच गेंद पर एज लगकर गेंद धोनी के पीछे चार रनों के लिए चली गई।
23:24 IST कुलदीप की जगह अब शार्दुल ठाकुर आए हैं गेंदबाजी के लिए। बता दें कि पिछले 10 ओवरों में भारतीय स्पिनर्स ने केवल 34 रन दिए जिसके चलते रिक्वायर्ड रन रेट 7 के पार हो गया।
23:21 IST 30वें ओवर में केदार जाधव ने 5 रन दिए। 30 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 144 बिनी किसी नुकसान के। जीत के लिए हांगकांग को अभी भी 20 ओवरों में 142 रन चाहिए।
23:18 IST भुवी ने 29वें ओवर में केवल 4 रन ही खर्च किए। अभी हांगकांग को 7 के रन रेट से 147 रन बनाने हैं।
23:16 IST कप्तान आंशुमन रथ ने जड़ी वनडे करियर की 7वीं फिफ्टी, मजबूत स्थिति में हांगकांग। आंशुमन ने 77 गेंदों में तीन चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली।
23:14 IST अब एक बार फिर से तेज गेंदबाजी देखने को मिलेगी। रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार को अटैक पर लगाया है। भुवी ने पहले 5 ओवरों में 29 रन दिए थे। बिनी किसी विकेट को झटके।
23:12 IST 28वें ओवर में केदार जाधव ने भी महज 2 रन ही दिए।
23:10 IST 27वें ओवर में कुलदीप ने 2 रन ही दिए। हालांकि अब भारत को भले ही विकेट न मिल रहे हों लेकिन प्रेशर हांगकांग पर है क्योंकि जरूरी रन रेट 7 के करीब है।
23:05 IST 26वें ओवर में केदार जाधव ने केवल एक रन ही दिया लेकिन विकेट लेने में नाकामयाब रहे। कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं रहा है। फिलहाल दूसरे छोर से कुलदीप की गेंदबाजी जारी है।
23:03 IST आधे ओवरों का खेल हो चुका है। लेकिन हांगकांग ने अभी तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है। 25वें ओवर में कुलदीप ने 6 रन खर्च किए। हांगकांग का स्कोर 130 बिना किसी नुकसान के।
22:59 IST आपको बता दें कि हांगकांग का ये आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच है। इनसे वनडे इंटरनेशनल का दर्जा छीन लिया गया है। 24वें ओवर में केदार ने 3 रन खर्च किए हैं।
22:55 IST 23वें ओवर में कुलदीप यादव ने केवल 2 रन ही खर्च किए लेकिन वे भी बल्लेबाजों को परेशानी नहीं दे सके।
22:52 IST कुलदीप को फिर से गेंदबाजी के लिए लाया गया है।
22:51 IST निजाकत के पैरों में मांसपेशियों में खिंचाव नजर आ रहा है। उन्हें रनिंग करने में काफी दिक्कत हो रही है। फिलहाल केदार जाधव ने 22वें ओवर में 4 रन खर्च किए। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया।
22:48 IST चहल ने 21वें ओवर में 5 रन खर्च किए।
22:44 IST केदार जाधव ने अपने पहले ओवर में 6 रन खर्च किए। जिसमें एक चौका भी शामिल था। 20 ओवरों के बाद हांगकांग का स्कोर 110/0
22:43 IST चौका! निजाकत ने केदार जाधव को कदमों का इस्तेमाल करते हुए शानदार स्ट्रेट ड्राइव जड़ दी।
22:41 IST विकेट न मिलते देख रोहित शर्मा ने केदार जाधव को गेंदबाजी के लिए लाया है। जाधव का एक्शन हर किसी को समझ नहीं आता है। अब देखना होगा कि भारत को विकेट मिलता है या नहीं।
22:37 IST 18वें ओवर में कुलदीप ने 9 रन खर्च किए। इसी के साथ हांगकांग का स्कोर 100 के पार हो गया है। मतलब कि दोनों के बीच 100 से ज्यादा की साझेदारी भी हो गई है।
22:36 IST चौका! निजाकत ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर कुलदीप यादव को शानदार चौका जड़ा। भारत के लिए मुसीबत कम नहीं हो रही है।
22:32 IST भारत को विकट की तलाश है। लेकिन हांगकांग की सलामी जोड़ी टिकी हुई है। कप्तान आंशुमन एक छोर से टिके हैं तो दूसरे छोर से निजाकत धमाकेदार पारी खेल रहे हैं। 17 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 92/0
22:27 IST रिव्यू! 16वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलीदप ने LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया लेकिन गेंद पिचिंग आउट साइड थी जिससे भारत को अपना रिव्यू खोना पड़ा। कुलदीप के 16वें ओवर से केवल 2 रन आए। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान किया।
22:23 IST चहल ने 15वें ओवर में 6 रन खर्च किए। जिसमें एक चौका शामिल था। विकटों की तलाश अभी भी जारी है।
22:21 IST चौका! 15वें ओवर में चहल पर आंशुमान ने शानदार चौका जड़ा दिया। चहल पर काफी दबाव है। बल्कि पूरी भारतीय टीम पर दबाव है।
22:19 IST कुलदीप ने अपने पहले ओवर में 3 रन दिए।
22:16 IST रोहित शर्मा ने अब दूसरे छोर से कुलदीप यादव को अटैक पर लगा दिया है। भारत की विकटों की तलाश जारी है। कुलदीप के नाम अभी 48 वनडे विकटे हैं। दो विकेट लेते ही उनके नाम 50 विकेट हो सकते हैं।
22:14 IST रोहित शर्मा ने अब युजवेंद्र चहल को अटैक पर लगाया है। लेकिन चहल भी अभी तक खासा प्रभावित करते हुए नजर नहीं आए हैं।
22:11 IST शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में 10 गेंदें फेंकी है। जिनमें तीन नो बॉल और वाइड थी। ओवर में 17 रन बटोरे हांगकांग ने। हांगकांग की टीम किसी भी तरह से दबाव में नजर नहीं आ रही है।
22:10 IST निजाकत ने छक्के के साथ पूरी की फिफ्टी, मजबूत स्थिति में हांगकांग। निजाकत ने 46 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली।
22:09 IST शार्दुल ठाकुर ने 12वें ओवर में तीन नो बॉल फेंकी।
22:06 IST निजाकत भी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं
22:05 IST 4 रन दिए युजवेन्द्र चहल ने
22:01 IST युजवेन्द्र चहल आए हैं 11 ओवर लेकर
21:58 IST पहले 10 ओवर का खेल पूरी तरह से हॉन्गकॉन्ग के नाम रहा
21:57 IST हॉन्गकॉन्ग के 50 रन पूरे, इसके साथ ही दोनों ओपनर्स के बीच भी 50 रन साझेदारी हुई, भारतीय ओपनर्स के बीच 50 रन की साझेदारी नहीं हुई थी
21:56 IST रन आउट होने बचे अंशुमन
21:52 IST 8 ओवर का खेल हो चुका है भारत को अभी भी अपने पहले विकेट की तलाश
21:51 IST गेंद के ऊपर चढ़कर बल्लेबाजी कर रहे हैं, निजाकत ने भुवी की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा दिया
21:45 IST गेंदबाजी में बदलाव, शार्दुल ठाकुर आए हैं... 2 रन दिए 7वें ओवर में
21:43 IST छठे ओवर की 5वीं गेंद को फिर बाउंड्री पार पहुंचाया, ऐसा लग रहा है भुवी लय नहीं पकड़ पा रहे हैं
21:42 IST छठे ओवर की तीसरी गेंद भुवी ने वाइड डाली, अगली गेंद पर निजाकत ने शानदार चौका जड़ा
21:39 IST 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं खलील
21:35 IST 5 ओवर बाद हॉन्गकॉन्ग -19/0
21:32 IST चौथे ओवर में 2 चौके खाने पड़े खलील को
21:30 IST खलील तेज डालते हैं... थोड़ा सा अपनी फॉर्म पर काम करना होगा, इनकी सीखने उम्र है अभी
21:26 IST तीसरे ओवर में भुवी ने 3 रन दिए
21:21 IST खलील अहमद डाल रहे हैं दूसरा ओवर, उनका डेब्यू मैच है ये... यहां पर अच्छा प्रदर्शन कर डेब्यू मैच का यादगार बनाना चाहेंगे, सिर्फ 1 रन दिया खलील ने
21:19 IST पहले ओवर से 5 रन आए
21:17 IST भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर
21:15 IST अशंमन रथ और निजाकत खान क्रीज पर
20:43 IST कुलदीप यादव आए हैं नए बल्लेबाज
20:42 IST भारत को लगा 7वां झटका, शार्दुल ठाकुर को एजाज खान ने वापस भेजा
20:41 IST आखिरी ओवर का खेल जारी है... 281 रन बना चुका है भारत
20:37 IST शार्दुल ठाकुर आए हैं नए बल्लेबाजी
20:36 IST भारत को लगा छठा झटका, के डी शाह ने अशुमन के हाथों कैच आउट करवाया
20:27 IST- 46वें ओवर की आखिरी गेदं पर केदार जाधव ने अपने हाथ खोले और गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया
20:22 IST- केदार जाधव पर अब भारत को 300 या इसके आस-पास ले जाने की जिम्मेदारी होगी
20:14 IST- 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर कार्तिक भी आउट हो गए, कार्तिक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। उन्होंने स्वीप शॉट खेला लेकिन शॉट में इतनी ताकत नहीं थी कि वो बाउंड्री तक जा पाती, बाउंड्री पर हायत ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा
20:11 IST- कार्तिक ने 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिर स्वीप शॉट खेला और गेंद फिर से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, कार्तिक की पारी का तीसरा चौका
20:10 IST- 42वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का बहुत बड़ा विकेट गिरा, एहसान खान ने धोनी को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया, धोनी खान की गेंद को कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने धोनी के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर के हाथों में चली गई
20:03 IST- 41वें ओवर की चौथी गेंद पर धवन फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन इस बार गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और फील्डर ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
19:59 IST- 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन का दमदार स्ट्रोक, गेंद डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए पहुंची
19:58 IST- 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक ने स्वीप शॉट खेला और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, खराब गेंदबाजी
19:54 IST- शतक लगाने के बाद धवन बेहद तेज बल्लेबाज कर रहे हैं, 39वें ओवर की पहली गेंद पर धवन का शानदार स्ट्रोक और गेंद चार रनों के लिए चली गई
19:53 IST- 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर धवन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील लेकिन मैदानी अंपायर ने ठुकराया, हॉन्गकॉन्ग ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में भी धवन सुरक्षित
19:51 IST- 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर धवन ने गेंद को छह रनों के लिए भेजा, धवन की पारी का पहला छक्का
19:47 IST-
19:46 IST- 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने स्वीप शॉट खेला और गेंद फाइन लेग के बाहर चार रनों के लिए चली गई, बेहतरीन स्ट्रोक
19:45 IST- भारत का स्कोर 200 रन हो चुका है
19:44 IST- 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर धवन ने अपना शतक पूरा किया, धवन के करियर का 14वां शतक, धवन को इस पारी की बहुत ज्यादा जरूर थी। इंग्लैंड में धवन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था।
19:43 IST- 36वें ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक का करारा प्रहार, बल्ले पर लगते ही गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री की तरफ चली गई
19:37 IST- दिनेश कार्तिक को फ्री हिट मिली थी लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 1 रन ही ले सके
19:35 IST- 34वें ओवर की चौथी गेंद को नवाज ने शॉर्ट ऑफ लेंथ रखा और धवन ने बेहतरीन पुल कर गेंद को चार रनों के लिए भेज शतक की तरफ एक औक कदम बढ़ाया
19:29 IST- 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर धवन का करारा शॉट, जैसे ही गेंद बल्ले से निकली वैसे ही उस पर चार रनों की छाप लगी थी
19:26 IST- 32वें ओवर की दूसरी गेंद को धवन ने पुल किया और गेंद फाइन लेग के बाहर चार रनों के लिए चली गई
19:20 IST- दिनेश कार्तिक और शिखर धवन भारत की पारी को आगे ले जा रहे हैं
19:14 IST- 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर रायडू कैच आउट हो गए, नवाज की गेंद पर रायडू थर्ड मैन की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और विकेटकीपर ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
19:09 IST- छक्का! अंबाती रायडू ने नदीम अहमद के 29वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ शानदार छक्का मारा।
19:05 IST- शिखर धवन के बाद अंबाती रायडू ने भी जड़ा अर्धशतक, बड़े स्कोर की तरफ भारत। रायडू ने चौके के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की। रायडू ने 64 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए हैं।
19:02 IST- शिखर धवन और अंबाती रायडू के बीच 117 गेंदों में 102 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
18:56 IST- एजाज खान के 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंबाती रायडू ने शानदार चौका जड़ा।
18:52 IST- हॉन्गकॉन्ग की गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग ने भी निराश किया है। नदीम अहमद के 25वें ओवर में मिसफील्डिंग देखने को मिली। 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135/1
18:50 IST- अंबाती रायडू का आईपीएल वाला फॉर्म जारी है। उन्होंने शिखर धवन के साथ अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है।
18:38 IST- धवन ने शानदार अर्धशतक लगाया और अब वो शतक की तरफ बढ़ रहे हैं
18:37 IST- 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की सैर कराई और पारी का 10वां चौका लगाया
18:34 IST- 21वें ओवर की चौथी गेंद पर रायडू ने इनसाइड आउट शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया
18:31 IST- 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रायडू ने गेंद को छह रनों के लिए भेजा, पारी का पहला छक्का
18:30 IST- 20वें ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने गेंद को पुल किया और गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर चली गई, भारत के 100 रन पूरे
18:28 IST- 20वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लेकर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया, धवन के वनडे करियर का ये 26वां अर्धशतक
18:23 IST- धवन और रायडू के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है और धवन अपने अर्धशतक के करीब हैं
18:19 IST- हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगाने में कामयाबी पाई है
18:11 IST- 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर धवन ने चौका लगाया और अर्धशतक के करीब पहुंचे
17:58 IST- गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया, नदीम अहमद को गेंदबाजी में लाया गया
17:58 IST- इस मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें हैं
17:56 IST- 12वें ओवर में एहसान खान ने धवन-रायडू को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया और कसा हुआ ओवर फेंका
17:51 IST- तेज गेंदबाज इस पिच पर बेबस नजर आ रहे हैं, 11वें ओवर की पांचवीं गेंद एजाज ने छोटी फेंकी और धवन ने फ्रंट फुट पर ही गेंद को पुल कर चार रन बटोरे
17:50 IST- 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर अंबाती रायडू ने हवा में शॉट खेला और जब तक फील्डर गेंद को फील्ड करता तब तक दोनों खिलाड़ियों ने 2 रन चुराए
17:47 IST-
17:47 IST- शिखर धवन ने 10वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए और भारत का स्कोर 5 के पार पहुंचाया
17:37 IST- 8वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा का विकेट गिरा, एहसान खान की गेंद पर रोहित क्रीज से आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी भाग में लगकर हवा में उछल गई और मिड ऑन पर खड़े फील्डर ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
17:35 IST- एहसान खान को गेंदबाजी में लगाया है और दोनों छोर से अब स्पिन आक्रमण लगा दिया गया है
17:28 IST- छठी गेंद पर भी चौका लगाकर धवन ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़े
17:27 IST- पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर दवन ने खूबसूरत शॉट खेला और गेंद कवर बाउंड्री के बाहर चली गई
17:25 IST- रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत को बेहतरीन शुरुआत दिला रहे हैं
17:24 IST- ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित का एक और करारा प्रहार और गेंद फिर से चौके के लिए चली गई
17:23 IST- दोनों बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं, चौथे ओवर की पांचवीं गेंद को रोहित ने हवा में खेला और गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चली गई
17:20 IST- चौथे ओवर की पहली गेंद पर धवन ने गेंद को फ्लिक किया और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई
17:18 IST- तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने अपने हाथ खोले और गेंद को डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर भेजा, शानदार स्ट्रोक
17:12 IST- दूसरे ओवर की पहली गेंद पर धवन ने गेंद को सीमारेखा की सैर कराई और अपना पहला चौका जड़ा
17:05 IST- तनवीर की चौथी गेंद पर रोहित ने पारी और अपना पहला चौका जड़ा
17:01 IST- भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर उतर चुके हैं, हॉन्गकॉन्ग की तरफ से तनवीर अफजल पहला ओवर फेंकेंगे
16:55 IST- खलील अहमद को रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप दी
16:49 IST- भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव हुए हैं। रोहित ने हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे को जगह नहीं दी है। दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, अंबाती रायडू को टीम में मौका मिला है
16:47 IST- हॉन्गकॉन्ग की प्लेइंग इलेवन
16:46 IST-
16:46 IST- भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव
16:33 IST- भारत की पहले बल्लेबाजी
16:30 IST- खलील अहमद आज भारत के लिए डेब्यू करेंगे
पिच रिपोर्ट: रिस्ट स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है। तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलेगी। बल्लेबाजों के लिए पिच शानदार है और गर्मी ही उन्हें आउट कर सकती है। टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए, भारत भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले हॉन्ग कॉन्ग को जल्द से जल्द हरा ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहेगी: सुनील गावस्कर
रवि शास्त्री: आज के दौर में ज्यादा क्रिकेट कोई चुनौती नहीं होनी चाहिए। ये आज के दौर की मांग है। टेस्ट क्रिकेट से वनडे में ढलना एक चुनौती हो सकती है। हमें कुछ जगहों पर खिलाड़ियों को फिट करना है। विराट कोहली का ना होना दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक मौका है कि वो आए और उनकी जगह पर अच्छा कर खुद को साबित करे। शिखर धवन सफेद गेंद के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा यकीन है कि वो वनडे में दूसरी मानसिकता के साथ उतरेंगे और टेस्ट की असफलताओं को भूल चुके होंगे।
16:21 IST- थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
16:07 IST- रोहित शर्मा आज बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेगी
16:02 IST- श्रीलंका की टीम एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है
15:56 IST- इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
15:55 IST- विराट कोहली भले ही टीम का हिस्सा ना हों लेकिन वो भारत की हौसलाअफजाई में पीछे नहीं हैं
15:53 IST- भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आज से करेगी
भारत के सामने हॉन्ग कॉन्ग काफी कमजोर नजर आ रही है और भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही मैच खेला गया है। साल 2008 के एशिया कप में दोनों के बीच खेले गए मैच को भारती टीम ने बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था। हालांकि क्रिकेट के खेल में किसी भी टीम को हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है। भारत इस मैच के जरिए अपने मिडिल ऑर्डर को आजमाना चाहेगा।
भारतीय टीम के लिए हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबला अभ्यास की तरह होगा और खिलाड़ी इस मुकाबले के जरिए यूएई के हालातों में खुद को ढालने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर हमेशा की तरह चिंता का विषय बना हुआ है और रोहित शर्मा ने भी अपने बयान में कहा है कि चौथा, छठा स्थान अब तक कोई भी बल्लेबाज भर नहीं सका है।
एशिया कप कप का चौथा मुकाबला किन देशों के बीच खेला जाएगा?
एशिया कप का चौथा मुकाबला भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग मुकाबला 18 सितंबर, 2018 को खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.indiatvnews.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं।