चेम्सफोर्ड: भारत और एसेक्स के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा रहा। जिसमें मेहमान टीम के लिये शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में नाकाम रहे। इससे भारतीय टीम को पहले टेस्ट से पहले काफी सोच विचार करना होगा। भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाकर अच्छा बल्लेबाजी अभ्यास किया था। लेकिन वह काउंटी टीम को 94 ओवर में समेटने में असफल रही। एसेक्स की टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 359 रन पर घोषित करने से पहले भारतीय गेंदबाजों को हताश किया। एसेक्स के लिये पॉल वाल्टर (75), माइकल पेपर (68) और कप्तान टाम वेस्ले (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले ही खत्म कर दिया गया। भारत ने आखिरी दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 89 रन बना लिये थे। कप्तान विराट कोहली ने तेज गर्मी के बावजूद स्पिनरों से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करायी। कुलदीप यादव ने चार, आर अश्विन ने पांच और रविंद्र जडेजा ने दो ओवर गेंदबाजी की।
भारत के लिये अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 19 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट झटके तो वहीं उमेश यादव ने 18 ओवर डालकर चार विकेट अपनी झोली में डाले। मोहम्मद शमी ने 21 ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। शार्दुल ठाकुर ने 13 ओवर गेंदबाजी करके एक विकेट हासिल किया।
सुबह एसेक्स ने पांच विकेट पर 237 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीन विकेट गंवाने के बाद पारी घोषित की। भारतीय गेंदबाज उनके सभी बल्लेबाजों को आउट करने में असफल रहे।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया जो मैथ्यू क्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। वह तीन गेंद का सामना कर शून्य पर पवेलियन लौट गये थे। वह पहली पारी में भी शून्य पर आउट हो गये थे। फिर टीम ने दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गंवाया जिन्होंने 23 रन बनाये। वाल्टर ने उनका विकेट झटका। लोकेश राहुल 36 और अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
कब खेला जाएगा भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच?
भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच 25 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच?
भारत बनाम एसेक्स के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच काउंटी ग्राउंडस, चेल्मसफोर्ड में खेला जाएगा।
किस समय भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा?
भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच की ऑनलाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर लाइव?
भारत बनाम एसेक्स के बीच होने वाला तीन दिवसीय अभ्यास मैच टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप एसेक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। आप लाइव स्कोर और ताजा अपडेट इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी पा सकते हैं।
कैसे आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं?
आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग एसेक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर हर ताजा अपडेट पा सकते हैं।
अभ्यास मैच के कौन से खिलाड़ी हैं दोनों टीमों में?
भारत: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (कीपर), ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, ईशांत शर्मा
एसेक्स: टॉम वेस्टले (कप्तान), एरॉन बियर्ड, निक ब्राउन, वरुण चोपड़ा, मैट कॉलस, मैट डिक्सन, जेम्स फोस्टर, डैनियल लॉरेंस, अरोन निज्जर, माइकल-काइल पेपर (कीपर), मैथ्यू क्विन, पॉल वाल्टर, ऋषि पटेल।