Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20, वनडे के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें

टी20, वनडे के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 20, 2018 12:15 IST
भारतीय टीम Photo: Getty Images
भारतीय टीम Photo: Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खत्म हो गई है और बारी है असली क्रिकेट यानी की टेस्ट क्रिकेट की। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक की सीरीज का ऐक्शन  बेहद रोमांचक रहा है और दोनों टीमें लगभग बराबर नजर आई हैं। दोनों के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज खेली गई थी जिसे भारतीय टीम ने जीता था। इसके बाद वनडे में इंग्लैंड ने परचम लहरा दिया। इस लिहाज से टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम ही दौरे की बॉस कहलाएगी। क्योंकि सीरीज में कौन भारी रहा इसका फैसला टेस्ट सीरीज से ही तय होगा। टेस्ट सीरीज कितनी अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चयनकर्ताओं ने पहले 3 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और बाकी के मैचों के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा। आखिर कब से होगा टेस्ट सीरीज का ऐलान? दोनों देशों के बीच कब और कहां खेले जाएंगे पांचों मैच? आइए आपको बताते हैं पूरा कार्यक्रम।

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम: भरात और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ऐसेक्स के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। ये मुकाबला अभ्यास मैच होगा और इस मैच के जरिए टीम इंडिया टेस्ट हालातों से तालमेल बैठाने की कोशिश करेगी। अभ्यास मैच 25 जुलाई से चेल्म्सफोर्ड के काउंडी ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच के बाद दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्स में होगा।

पहले दो मैचों के बाद सीरीज का कारवां नॉटिंघम की तरफ बढ़ेगा और ये मुकाबला 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज के मैदान में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा मैच साउथैंप्टन के द रोज बाउल में 30 अगस्त और पांचवां मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में 7 सितंबर से खेला जाएगा। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के सारे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे। साफ है कि दोनों देशों के बीच ये सीरीज एक महीने से ज्यादा चलेगी और दुनिया को दो सबसे मजबूत टेस्ट देशों के बीच सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement