भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। टीम इंडिया का इरादा इस सीरीज में जीत हासिल कर इतिहास रचने का होगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम अपने घर पर भारत के सामने किसी भी कीमत पर घुटने नहीं टेकना चाहेगी। लेकिन भारतीय टीम फिलहाल जिस तरह अब तक इंग्लैंड में खेल दिखाया है उसे देखकर लग रहा है कि भारत इस बार जरूर इतिहास रच सकता है। दोनों टीमों के बीच मैदान पर तो जंग होगी ही इसके अलावा दोनों की जंग आईसीसी रैंकिंग को लेकर भी होगी। टीम इंडिया फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है और इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर कायम है। वैसे तो इस बात की संभावना बेहद कम है लेकिन अगर इंग्लैंड की टीम भारत का सूपड़ा साफ करती है तो भी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार रहेगी। आइए आपको बताते हैं टेस्ट सीरीज खत्म होने पर या भारत का सूपड़ा साफ होने पर क्या रहेगी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग।(Also Read: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने दिए 6 बड़े बयान, कहा- आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे)
भारत की बादशाहत रहेगी बरकरार: आईसीसी रैंकिंग में भारत के पिलहाल 120 अंक हैं और इंग्लैंड के 100 अंक हैं। अगर भारत को इंग्लैंड से 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ती है तो फिर टीम के 107 अंक हो जाएंगे। यानि इंग्लैंड की टीम को 7 अंकों का फायदा होगा और वो दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ भारत को 8 अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा लेकिन टीम की रैंकिंग नंबर-1 ही बनी रहेगी। साफ है कि अगर भारत को इंग्लैंड के हाथों 0-5 से अप्रत्याशित हार मिलती भी है तो भी भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की बॉस बनी रहेगी।
भारत अगर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रहता है तो भारत को 9 अंकों का फायदा होगा और टीम के 129 अंक हो जाएंगे। वहीं, इंग्लैंड को 6 अंकों के साथ-साथ एक स्थान का नुकसान भी उठाना पड़ेगा और इंग्लैंड की टीम पांचवें से खिसकर छठे स्थान पर पहुंच जाएगी। साफ है कि भले ही भारतीय टीम को रैंकिंग में नुकसान ना उठाना पड़े लेकिन टीम इंडिया को कोशिश करनी होगी कि वो सीरीज जीते। जिससे कि उसकी नंबर-1 की रैंकिंग और मजबूत रहे और दुनिया की दूसरी टीमें भारत के स्थान को हिला भी ना सकें।