इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट भारतीय टीम की हार के बाद हर कोई टीम इंडिया और खिलाड़ियों की आलोचना कर रहा है। हर किसी को भारतीय टीम में खामियां नजर आ रही हैं। भारत की हार के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी माइकल होल्डिंग ने हार्दिक पंड्या को जमकर खरी-खोटी सुनाई। होल्डिंग ने कहा कि हर कोई पंड्या को भारत का अगला कपिल देव कह रहा था लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया कि उन्हें कपिल देव मान जाए। होल्डिंग ने कहा, 'पंड्या को हर कोई अगला कपिल देव मानकर चल रहा है। लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। उनकी जगह किसी एक बल्लेबाज को क्यों नहीं चुना जाता।'
होल्डिंग ने आगे कहा, 'दूसरी पारी में उन्होंने कुछ रन जरूर बनाए लेकिन क्या वो चेतेश्वर पुजारा से अच्छे खिलाड़ी हैं। मैं नहीं मानता और मेरी नजरों में बतौर गेंदबाज उन्हें टीम में शामिल ही नहीं किया जा सकता।' आपको बता दें कि पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे और दूसरी पारी में तो उनसे एक भी ओवर नहीं कराया गया था। इसके अलावा होल्डिंग इस बात से भी खासा नाराज दिखे कि पहले टेस्ट मैच में पुजारा को खेलने का मौका नहीं मिला।
होल्डिंग ने कहा, 'सबसे पहले मैं कहना चाहूंगा कि मैनेजमेंट को चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में जगह देनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि उन्होंने पुजारा को बाहर क्यों किया। पुजारा अच्छे खिलाड़ी हैं।' पुजारा ने टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेली थी और इस दौरान वो 14.33 की खराब औसत से महज 172 रन ही बना सके थे। होल्डिंग ने आगे कहा, 'अगर विराट कोहली अच्छी फॉर्म में ना होते तो क्या उन्हें टीम से बाहर किया जाता। मैं ये नहीं कर रहा कि पुजारा कोहली के जितने अच्छे हैं लेकिन आप उन्हें बाहर नहीं कर सकेत। अगर मैं उदाहरण दूं कि अगर राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण या फिर सौरव गांगुली अच्छी फॉर्म में ना होते तो क्या आप उन्हें बाहर करते? कभी नहीं।' इसके अलावा होल्डिंग ने शिखर धवन की भी आलोचना की। आपको बता दें कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड से 31 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।