इंग्लैंड के साथ खेले गए वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम सोमवार से टी-20 सीरीज खेल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में कई नए चेहरे शामिल किए हैं। इस टीम में हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के कारण सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को कप्तान बनाया गया है। मंधाना के सामने अब वनडे के प्रदर्शन को यहां भी दोहराने की चुनौती होगी।
हालांकि भारतीय टीम की कप्तान बनते ही मंधाना ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना भारत की सबसे युवा टी20 कप्तान बन गई हैं। मंधाना 22 साल 229 दिन की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टी20 टीम की कप्तान बनी हैं। मंधाना से पहले सुरेश रैना के नाम ये उपलब्धि दर्ज थी। भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना 23 साल 197 दिन की उम्र में भारतीय टी20 टीम के कप्तान बने थे। लेकिन अब मंधाना भारत की सबसे युवा टी20 कप्तान बन गई हैं। हालांकि भारतीय महिला टी20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर भी रैना के बाद सबसे युवा कप्तान थीं। लेकिन अब मंधाना सबसे युवा कप्तान हैं। हालांकि मंधाना के सामने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर वर्ल्ड कप से पहले अपनी ताकत को परखना है।
भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया था। खुद मंधाना ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 153 रन बनाए थे। उनके अलावा वनडे कप्तान मिताली राज भी टीम को मजबूती देना चाहेंगी। मंधाना और मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया था।