लंदन। फार्म से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत के इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बचाव करने की कोशिश करते हुए कहा कि खिलाड़ी भी अपने प्रशंसकों और भारतीय क्रिकेट के मुरीदों की तरह ही ‘दुखी’ हैं।
भारत को साउथम्पटन में चौथे टेस्ट में 60 रन से हार मिली जिससे मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस हार से देश में क्रिकेट प्रेमी काफी निराश है।
धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रोल कर रहे लोगों को जवाब देते हुए एक कमेंट में लिखा, ‘‘लोग नकारात्मक चीजें लिख रहे हैं। आप जितने दुखी हो, हम भी उसी तरह आहत हैं। अपनी गलतियों से सीख लेना और आगे बढ़ना काफी अहम है। हम जब भी मैदान पर उतरते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और सबसे अहम चीज यह है कि बतौर टीम हमें अगले मैच के लिये सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरना चाहिए। ’’
धवन ने कहा, ‘‘आप भूतकाल को नहीं बदल सकते। इसलिये हम मैदान पर हमेशा की तरह कड़ी मेहनत करते हैं। अभ्यास के बाद हंसी मजाक करना और खुश रहना अहम है इसलिये इससे हम टीम में सकारात्मकता लाते हैं। चैम्पियंस भी इसी तरह करते हैं। जब जीतते हैं तो खुश होना आसान होता है। योद्धा हमेशा सकारात्मक रहते हैं, भले ही परिस्थितियां विपरीत हों। जो प्रशंसक अब भी हमारा समर्थन कर रहे हैं, उनका शुक्रिया। ’’