तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल होने की वजह से गुरूवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि शार्दुल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि शार्दुल तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।
T20 World Cup के बाद रवि शास्त्री समेत अन्य कोच टीम इंडिया से होंगे अलग?
कोहली ने मीडिया से कहा, "हमें जो बताया गया है वो यह है कि शार्दुल तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। मेरे ख्याल से उनके बाएं हैमिस्ट्रंग में मायोफेशियल स्ट्रेन है।"