नई दिल्ली। टीम इंडिया की टेस्ट टीम में हाल ही में एक चौंकाने वाला नाम जोड़ा गया। ये नाम वैसे घरेलू क्रिकेट में काफी छाया रहा लेकिन क्रिकेट के सबसे पुराने और सबसे बड़े फॉर्मट में पहली बार इस खिलाड़ी को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से धमाल मचाने वाले ऋषभ पंत हैं। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। पंत भारत की तरफ से वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं। इतनी कम उम्र में ही टेस्ट टीम में जगह पाने वाले ऋषभ पंत ने अपने करियर में धोनी की अहमियत के बारे में बड़ी बात कही है।
पंत ने कहा है कि उनके खेल में सुधार की बड़ी वजह एमएस धोनी रहे हैं। पंत कहते हैं, "मैं उनसे (धोनी) अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से लेकर विकेट कीपिंग तक सबकुछ पूछता था। उन्होंने मुझे हर बार सलाह दी। हमेशा मुझे बताया कि जब विकेट-कीपिंग की बात आती है, तो आपका हाथ और सिर सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, बॉडी बैलेंस खेल के बाद में भी आ सकता है लेकिन सबसे जरूरी हाथ और सिर का एक्टिव रहना है। उन्होंने जो भी कुछ कहा मैंने वैसा किया और इससे मुझे बहुत मदद मिली है।"
पंत ने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, "ये खबर सुनना कि मुझे टेस्ट स्क्वाड में जगह मिल गई है, बेहद खास था। मैं हमेशा ये भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनना चाहता था। ये ना केवल मेरे लिए बल्कि मेरे पूरे परिवार और मेरे कोच तारेक सिन्हा के लिए एक शानदार एहसास था। कोच हमेशा से चाहते थे कि मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलूं और जब मुझे टेस्ट टीम से बुलावा आया तो वो बहुत खुश थे।"
पंत ने धोनी की काफी तारीफ की। धोनी के अलावा भारत-ए के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी पंत ने बड़ी बातें कहीं। पंत ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा, "एक चीज जो वह हमेशा मुझे बताते हैं कि आपको हमेशा धैर्य रखने की ज़रूरत है, चाहें फिर मैदान में हों या मैदान के बाहर। साथ ही लाल गेंद के क्रिकेट के लिए मुझे किस तरह अपने खेल पर काम करने की जरूरत है क्योंकि मैं सकारात्मक बल्लेबाज हूं लेकिन वक्त आने पर कैसे स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करनी है। खेल की गति देखना और उसके हिसाब से अपने खेल को बदलना। ये सब बातें मैने उनसे सीखी हैं।"
आपको बता दें कि टीम इंडिया 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को चुना गया है। ऐसे में पंत के लिए दिनेश कार्तिक की चुनौती होगी। कार्तिक काफी अनुभवी हैं। हालांकि देखना होगा कि कोहली किस पर भरोसा दिखाते हैं। क्योंकि टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोट के कारण टीम में नहीं हैं।