ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लहराने के बाद टीम इंडिया को 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के पहले दो मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हुई है। वहीं विराट कोहली इस टीम के कप्तान होंगे।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : हर के बाद छलका लैंगर का दर्द, कहा 'भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना'
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद कोहली पैटर्निटी लीव पर थे। अब बेटी के जन्म के बाद वह वापस टीम में लौट आए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।
ओपनर्स की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल को टीम में रखा गया है, वहीं पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 'हार मानना हमारे शब्दकोष में नहीं है', ऐतिहासिक जीत के बात रवि शास्त्री ने कही ये बात
मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा के साथ कप्तान कोहली होंगे और साथ में उन्हें अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या का साथ मिलेगा। इस टीम में केएल राहुल को भी चुना गया है, लेकिन बताया जा रहा है वो पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे और दूसरा मैच भी वह फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही खेल पाएंगे।
वहीं चोट की वजह से रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी को भी आराम दिया गया है।
तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का नाम है। चोट की वजह से मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी को आराम दिया गया है। वहीं नटराजन को भी इस टीम में नहीं चुना गया है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : गाबा में ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाली पहली एशियाई टीम बनी इंडिया, साथ रचा ये इतिहास
स्पिनर्स के रूप में इस टीम में आर अश्विन के साथ वॉशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जगह मिली है।
वहीं बैकअप खिलाड़ियों के रूप में विकेट कीपर केएस भरत, अभिमन्यू इशवरन, शहबाज नदीम के साथ राहुल चाहर को चुना गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव