IND 292
ENG 332, 114/2 (43.0 Ovs)
इंग्लैंड ने ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को दो विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 332 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने भारत को उसकी पहली पारी में 292 पर ऑलआउट कर 40 रन की बढ़त हासिल की थी। मेजबान टीम के पास अब तक कुल 154 रन की बढ़त हो गई है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय अपना आखिरी मैच खेल रहे एलिस्टर कुक 125 गेंदों की पारी में तीन चौकों की मदद से 46 रन और कप्तान जोए रूट 43 गेंदों की पारी में पांच चौकों के सहारे से 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारतीय पारी को समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका कीटन जेनिंग्स (10) के रूप में 27 के स्कोर पर लगा। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। इसके बाद कुक ने मोईन अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। अली टीम के कुल योग 62 पर रवींद्र जडेजा की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 52 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। अली के आउट होने के बाद कुक और रूट ने इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 52 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
23:04 IST तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड को मिली 154 रन की बढ़त
22:57 IST कुक और रूट के बीच 80 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हो चुकी है
22:54 IST विराट कोहली की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं, जैसे-जैसे कुक और रूट की साझेदारी बढ़ती जा रही है
22:52 IST कुक अपने अर्धशतक के करीब
22:51 IST इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं एलिस्टर कुक, 12 हजार से ज्यादा रन हैं उनके नाम, दूसरे नंबर पर हैं ग्राहम गूच
22:46 IST रूट ने बुमराह की गेंद पर लगाया चौका, तेज खेल रहे हैं रूट, 30 गेंदों में 27 रन बना चुके हैं
22:37 IST रूट ने शमी की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया...अगली गेंद पर फिर चौका...और इसी के साथ बोर्ड पर 100 रन
22:34 IST इंग्लैंड की बढ़त 131 रन की हो गई है
22:23 IST अपने जीवन का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं कुक, पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी
22:15 IST बुमराह का 7वां ओवर है और सिर्फ 9 रन दिए अबतक
22:07 IST इंग्लैंड 115 रन की बढ़त ले चुका है
22:02 IST रूट का प्रदर्शन अबतक इस सीरीज कुछ खास नहीं रहा, बस एक बार 80 रन की पारी खेली थी
21:57 IST जो रूट आए हैं नए बल्लेबाज
21:56 IST भारत को मिली दूसरी सफलता, जडेजा ने अली को भेजा वापस... जडेजा ने अली को बोल्ड कर दिया, उन्होंने 52 गेंदों पर 20 रन बनाए
21:52 IST मजबूत स्थिति की ओर बढ़ रहा है इंग्लैंड, 100 रन से ज्यादा की हुई बढ़त
21: 46 IST शमी ने बेहतरीन स्पैल डाला, लेकिन विकेट सिर्फ 1 मिला है
21:37 IST के एल राहुल ने स्लिप में मोइन अली का कैच छोड़ा, 41 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं मोइन अली
21:34 IST इंग्लैंड के 50 रन पूरे, कुक और अली क्रीज पर
21:22 IST इंग्लैंड के लिहाज से अच्छा ओवर साबित हुआ, शमी ने 10 रन दिए इस ओवर में
21:18 IST बाहरी किनारा लगा था लेकिन रूम ढूंढ निकाला मोइन अली ने
21:09 IST बुमराह लगातार मेडन ओवर डाल रहे हैं...18वां ओवर में कोई रन नहीं दिया
21:04 IST कुक को लगातार बीट छका रहे हैं शमी
21:00 IST बुमराह ने 16वां ओवर मेडन डाला
20:55 IST इंग्लैंड 72 रन की बढ़त बना चुका है
20:51 IST मोइन अली आए हैं नए बल्लेबाज...आते ही जडेजा की गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया
20:46 IST भारत को मिली पहली सफलता, शमी ने जेनिंग्स को भेजा वापस...शमी की गेंद पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हुए...जेनिंग्स ने 10 रन बनाए
20:45 IST 12 ओवर के अंदर भारत ने अपने दोनों रिव्यू खो दिए और अंपयारों के भरोसे ही रहना पड़ेगा
20:44 IST जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर कुक के खिलाफ LBW की अपील की, अंपायर ने मना किया, कप्तान कोहली फिर रिव्यू के लिए गए और एक बार फिर भारत ने अपना रिव्यू खोया
20:43 IST जडेजा ने 12 ओवर मेडन निकाला, कुक ने एक भी रन लेने की कोशिश नहीं की जड्डू के खिलाफ
20:39 IST शमी के ओवर से आए 4 रन
20:32 IST टी ब्रेक के बाद खेल शुरू, जडेजा की गेंद पर जेनिंग्स के खिलाफ LBW की अपील, अंपायर ने नकारा और भारत ने रिव्यू ले लिया है... और फैसला भारत के पक्ष में नहीं गया, रिव्यू भी गंवाया
20:13 IST टी ब्रेक तक दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 20/0, एलिस्टर कुक और जेनिंग्स क्रीज पर। इंग्लैंड की बढ़त 60 रन।
20:08 IST टी ब्रेक से पहले कोहली ने रविंद्र जडेजा को अटैक पर लगाया है। जडेजा ने पिछली पारी में 4 विकेट झटके थे। इनमें एख विकेट जैनिंग्स का भी था।
20:02 IST मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह अटैक पर लगाया गया है।
19:59 IST एलिस्टर कुक ने अपना खाता चौके के साथ खोला। फिलहाल तो भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बांधा रखा है।
19:48 IST भारतीय गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। न केवल इस मैच में बल्कि पूरी सीरीज में भारतीय गेंदबाज हावी रहे। एक बार फिर से एक छोर से बुमराह और दूसरे छोर से ईशांत शर्मा लगे हुए हैं।
19:34 IST बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम, अपने करियर की आखिरी पारी खेलने उतरे एलिस्टर कुक, साथ में हैं जेनिंग्स। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शुरू की गेंदबाजी।
19:25 IST रविंद्र जडेजा काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते रहे। हालांकि 95वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में जसप्रीत बुमराह रन आउट हो गए। रविंद्र जडेजा की कॉल थी लेकिन बुमराह काफी पीछे रह गए और भारतीय टीम ने अपना आखिरी विकेट खो दिया।
19:23 IST रविंद्र जडेजा की धुआंधार पारी, 292 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम, इंग्लैंड को मिली 40 रनों की बढ़त
19:16 IST अब बुमराह के सामने ब्रॉड आए हैं गेंदबाजी के लिए।
19:09 IST जो रूट ने दोनों छोर से स्पिनर को लगा दिया है। अब मोईन अली आए हैं गेंदबाजी के लिए।
19:04 IST ज्यादा रन बनते देख जो रूट ने आदिल रशीद को अटैक पर लगा दिया है।
18:55 IST जडेजा टी20 मोड में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की बढ़त केवल 51 रन बची है।
18:43 IST इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली है। रूट ने नई गेंद ब्रॉड को थमाई है।
18:37 IST जो रूट ने जडेजा के खिलाफ वापस जेम्स एंडरसन को अटैक पर लगाया है।
18:33 IST भारत को लगा 9वां झटका, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार बने। स्कोर 260/9
18:30 IST रविंद्र जडेजा ने जड़ी शानदार फिफ्टी, भारत का स्कोर 250 के पार। जडेजा ने 113 गेंदों में 7 चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की। फिफ्टी लगाने के बाद उन्होंने अपने ही अंदाज में बल्ले को तलवार की तरह लहराया।
18:23 IST मोईन अली ने 249 के स्कोर पर भारत को 8वां झटका दे दिया। ईशांत शर्मा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद सीधे विकेट कीपर के हाथों में चली गई। अब बल्लेबाजी के लिए हैं मोहम्मद शमी।
18:22 IST भारत का 8वां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 249/8
18:14 IST नई गेंद उपलब्ध है। हालांकि इंग्लैंड ने अभी तक गेंद नहीं ली है।
18:10 IST लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा क्रीज पर, आदिल रशीद ने शुरू की गेंदबाजी।
17:31 IST लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 140/7, इंग्लैंड से अभी भी 92 रन पीछे, क्रीज पर जडेजा (41*) और ईशांत शर्मा (1*) क्रीज पर नाबाद हैं।
17:23 IST अब बल्लेबाजी के लिए ईशांत शर्मा आए हैं।
17:22 IST मोईन अली की गेंद को हनुमा पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट कीपर के हाथों में चली गई। हालांकि उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन अल्ट्रा एज में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से लगी है। इस तरह भारत ने एक बड़ा विकेट खो दिया। हनुमा और जडेजा रे बीच 7वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई।
17:20 IST शानदार पारी खेलकर हनुमा विहारी आउट, 237 पर भारत को लगा सातवां झटका, इंग्लैंड से अभी भी 95 रन पीछे
17:16 IST जो रूट को विकेट की तलाश है इसलिए वे लगातार गेंदबाजी में परिवर्तन कर रहे हैं। अब सैम करन को अटैक पर लगाया है।
17:10 IST फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी का असर हनुमा विहारी की बैटिंग में दिखा है।
16:57 IST आदिल रशीद की जगह मोईन अली को गेंदबाजी के लिए लाया गया है।
16:55 IST अपने डेब्यू टेस्ट मैच में फिफ्टी लगाने वाले हनुमा विहारी 26वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
16:51 IST डेब्यू मैच में हनुमा विहारी ने जड़ी अर्धशतक, 104 गेंदों में लगाया 1 छक्का और 6 चौके, भारत 220/6
16:41 IST हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी, दोनों के बीच 117 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हुई है। फिफ्टी के करीब हनुमा
16:38 IST एक छोर से आदिल रशीद तो दूसरे छोर से बेन स्टोक्स को अटैक पर लगाया है।
16:30 IST एंडरसन ने खासा प्रभावित नहीं किया और नतीजा निकला कि रूट ने आदिल रशीद को अटैक पर लगा दिया। हालांकि आज जडेजा ने भी अपने स्वबाविक खेल से अलग खेल दिखाया है। कोई जल्दबाजी नहीं की उन्होंने। जडेजा 26 रन पर खेल रहे हैं।
16:21 IST जो रूट ने अब आदिल रशीद को अटैक पर लगाया है।
16:18 IST हनुमा-जडेजा की शानदार पारी, भारत का स्कोर 200 के पार, जडेजा ने एंडरसन की गेंदों में लगातार दो चौके जड़ दिए। इसी के साथ भारत का स्कोर अब 200 के पार हो गया। इंग्लैंड से अभी भी 128 रन पीछे है।
16:11 IST हनुमा विहारी ने अपने पहले ही मैच में खासा प्रभावित किया है। ब्रॉड जैस गेंदबाज पर उन्होंने एक बार फिर से चौका जड़ दिया।
16:05 IST कप्तान रूट ने अभी तक दोनों छोर से स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन से गेंदबाजी करवाई है।
16:00 IST हनुमा विहारी की इंटेंशन बेहद साफ नजर आ रही है। अपने डेब्यू मैच में अबी तक काफी धैर्य से खेल रहे हैं।
15:55 IST एंडरसन गेंदबाजी भले ही अच्छी कर रहे हों लेकिन उनके लिए बुरी खबर है। दूसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर एंडरसन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
15:49 IST ब्रॉड के 56वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने स्क्वायर लेग पर शानदार चौका मारा।
15:46 IST जडेजा और हनुमा दोनों ने शुरू में अच्छा खेल दिखाया है।
15:30 IST तीसरे दिन का खेल शुरू, हनुमा विहारी-रविंद्र जडेजा ने आगे बढ़ाई पारी
15:28 IST अपना पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा पर टीम को एक ऐसे स्कोर तक ले जाने की उम्मीद होगी जहां से टीम को ज्यादा परेशानी न हो।
14:20 IST नमस्कार! स्वागत है आपका तीसर दिन के लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में।
इससे पहले, इंग्लैंड को 332 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत सही नहीं रही। मेहमान टीम को छह रन के स्कोर पर ही शिखर धवन (3) के रूप में पहला झटका लगा। धवन को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद लोकेश राहुल (37) और चेतेश्वर पुजारा (37) ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की।
राहुल टीम के 70 स्कोर पर सैम कुरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 53 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। राहुल के आउट होने के बाद पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। पुजारा टीम के 101 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। पुजारा को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। उन्होंने 101 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए।
पुजारा के आउट होते ही अजिंक्या रहाणे आठ गेंदों पर खाता खोले बिना टीम के 103 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। रहाणे के सस्ते में निपटने के बाद कप्तान कोहली (49) ने विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। कोहली अपने अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 70 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। उन्हें बेन स्टोक्स ने कप्तान जोए रूट के हाथों लपकवाया। कोहली टीम के 154 के स्कोर पर आउट हुए।
कोहली के आउट होने के कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत (5) भी स्टोक्स का दूसरा शिकार बन बैठे। इसके बाद जडेजा और विहारी ने दिन का बाकी समय निकाल दिया। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 20 रन पर दो विकेट, बेन स्टोक्स 44 रन पर दो विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 25 रन पर एक विकेट और सैम कुरेन 46 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
कब से खेला जा रहा है भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 सितंबर, दिन शुक्रवार से खेला जा रहा है।
कहां खेला जा रहा है भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है।
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच Sony Network पर लाइव देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोइन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।