Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng, Final T20I: आखिरी मैच को 7 विकेट से जीतकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, रोहित का शतक

Ind vs Eng, Final T20I: आखिरी मैच को 7 विकेट से जीतकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, रोहित का शतक

3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को अब तक दुनिया की कोई भी टीम नहीं हरा सकी है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 09, 2018 10:24 IST
भारत और इंग्लैंड के...- India TV Hindi
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी

टीम इंडिया ने टी20 मैचों में 3 मैचों की सीरीज में अजेय अभियान जारी रखा और 8वीं बार 3 मैचों की टी20 सीरीज जीती। भारत ने इंग्लैंड को आखिरी टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने 199 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। पंड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत की जीत में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या का अहम योगदान रहा। रोहित ने जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना तीसरा शतक लगाया। तो वहीं, पंड्या ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाते हुए गेंदबाजी में 4 विकेट लिए और 14 गेंदों में नाबाद 33 रन ठोके।

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय टीम का पहला विकेट शिखर धवन (5) के रूप में सिर्फ 21 रनों पर ही गिर गया। हालांकि इसके बाद के एल राहुल और रोहित शर्मा ने तेज-तर्रार बल्लेबाजी जारी रखी और इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को हावी होने का मौका नहीं दिया। जब लग रहा था कि दोनों बड़ी पारी खेलेंगे तभी राहुल (19) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने रोहित का अच्छा साथ दिया और रन रेट को नीचे नहीं आने दिया।

दोनों ने भारतीय टीम के स्कोर को 100 और फिर 150 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान रोहित ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। कोहली भी धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन वो दुर्भाग्यशाली रहे और (43) रनों पर आउट हो गए। कोहली के विकेट गिरने के बाद पंड्या ने रन रेट को नीचे नहीं आने दिया। वहीं, दूसरे छोर पर रोहित ने अपना तीसरा शतक ठोक डाला। आखिर में पंड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी।

21:56 IST भारतीय टीम जीत के करीब, रोहित शर्मा ने शतक ठोका

21:54 IST आखिरी 2 ओवरों में भारत को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत

21:48 IST भारत को आखिरी 3 ओवरों में 29 रनों की जरूरत है, रोहित और पंड्या क्रीज पर हैं

21:40 IST विराट कोहली को क्रिस जॉर्डन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया, 15 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 151 पर 3

21:28 IST क्रिस जॉर्डन के ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा

21:20 IST रोहित ने अगली गेंद पर चतुराई भरा स्ट्रोक खेला और थर्ड मैन बाउंड्री पर चौका जड़ा, दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

21:19 IST रोहित शर्मा ने लियाम प्लंकेट की चौथी गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा

21:17 IST भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है और टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है 

21:13 IST 9 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 91 रन पर 2 विकेट है, रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी टिके हुए हैं

21:10 IST बेन स्टोक्स के ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने चौका जड़ा और अपना अर्धशतक भी पूरा किया

21:04 IST बेन स्टोक्स ने पारी का सातवां ओवर काफी कसा हुआ फेंका और सिर्फ 2 रन दिए

21:00 IST जेक बॉल की पांचवीं गेंद पर कोहलीने खूबसूरत फ्लिक शॉट खेला और गेंद ने डीप मिड विकेट बाउंड्री तक का सफर तय कर लिया

20:59 IST पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी गेंद पर भी राहुल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और हवा में ज्यादा ऊपर उठ गई। इस दौरान डीप मिड विकेट पर खड़े जॉर्डन ने अद्भुत कैच पकड़कर राहुल को आउट कर दिया

20:56 IST जेक बॉल के ओवर की पहली ही गेंद को राहुल ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के ऊपर से गेंद को छह रनों के लिए भेजा

20:53 IST लियाम प्लंकेट को गेंदबाजी में लाया गया है और रोहित शर्मा ने ओवर की दूसरी गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजा

20:51 IST पहला विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा, के एल राहुल ने पारी संभाली

20:50 IST रोहित शर्मा ने क्रिस जॉर्डन की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाए

20:45 IST क्रिस जॉर्डन की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने खूबसूरत शॉट खेला और गेंद को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर भेज दिया

20:40 IST डेविड विले की गेंद को धवन फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे लेकिन वो शॉट को हवा में खेल बैठे और फाइन लेग पर खड़े जेक बॉल ने शानदार कैच लपक लिया

20:39 IST भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट

20:38 IST जेक बॉल की आखिरी गेंद पर रोहित ने एक और चौका लगाया

20:36 IST दूसरे ओवर की पहली गेंद को रोहित शर्मा ने चार रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा

20:32 IST पहले ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए। मेजबान टीम की तरफ से जेसन रॉय ने (67), जोस बटलर ने (34), ऐलेक्स हेल्स ने (30), जॉनी बेयरस्टो ने (25) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 4, सिद्धार्थ कौल ने 2 और दीपक चाहर, उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को बटलर और रॉय ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले ओवर से ही गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजना शुरू कर दिया। दोनों ने शुरुआती 6 ओवरों में 70 से ज्यादा रन ठोक डाले और रॉय ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। पहले विकेट के लिए भारत को 94 रन खर्च करने पड़ गए। पहले विकेट के रूप में बटलर (34) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रॉय (67) भी ज्यादातर देर तक टिक नहीं सके और दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए।

इंग्लैंड के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बाद विकेट फेंकते नजर आ रहे थे और मॉर्गन (6), हेल्स (30), स्टोक्स (14), बेयरस्टो (25) रन बनाकर चलते बने। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 230 के पार बना सकती है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बाद में वापसी की और इंग्लैंड को 198 रनों पर ही रोक दिया।

20:08 IST इंग्लैंड के 8 विकेट गिरे, लियाम प्लंकेट को सिद्धार्थ कौल ने आउट किया

20:03 IST इंग्लैंड के 7 विकेट गिरे, उमेश यादव ने विले को आउट किया

20:00 IST इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे, हार्दिक पंड्या ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया

19:59 IST इंग्लैंड के 5 विकेट गिरे, हार्दिक पंड्या ने बेन स्टोक्स को आउट किया

19:48 IST सिद्धार्थ कौल की दूसरी गेंद को स्टोक्स ने थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर खेल दिया और अपना पहला चौका लगाया

19:45 IST 15 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 150 रन हो गया है और अब टीम का अगला लक्ष्य 200 के आंकड़े को छूना है

19:42 IST अब स्टोक्स और बेयरस्टो के ऊपर स्कोर को बढ़ाने की जिम्मेदारी है

19:41 IST भारत को चौथी सफलता मिली, हार्दिक पंड्या ने ऐलेक्स हेल्स को आउट किया

19:39 IST पंड्या इस मैच में छोटी गेंद ज्यादा फेंक रहे हैं और पांचवीं गेंद पर फिर से छोटी गेंद फेंकी और हेल्स ने उसे बैकवर्ड स्क्वॉर लेग के ऊपर से छह रनों के खेला

19:39 IST पंड्या की दूसरी गेंद पर मॉर्गन ने फिर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इस बार गेंद बल्ले पर लगकर हवा में उछल गई, धोनी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की 

19:36 IST हार्दिक पंड्या की पहली गेंद पर चहल ने मॉर्गन का कैच छोड़ा

19:34 IST चहल के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर हेल्स ने लगातार दो चौके जड़े

19:32 IST चहल किफायती ओवर फेंक रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खामोश रखने में कामयाब हो रहे हैं

19:26 IST 11 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 118 रन हो चुका है और टीम के सिर्फ 2 ही विकेट गिरे हैं

19:22 IST फ्री हिट पर ऐलेक्स हेल्स ने शानदार शॉट लगाया और 6 रन बटोरे

19:20 IST पांचवीं गेंद चाहर ने शॉर्ट फेंकी और एक ही ओवर में दो शॉर्ट गेंद फेंकने के लिए अंपायर ने गेंद को नो करार दिया

19:20 IST इस कैच को लेते ही धोनी दुनिया के पहले विकेट कीपर बन गए हैं जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 कैच हो गए हैं

19:19 IST पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद रॉय अगली गेंद को थर्ड मैन पर चौका लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे धोनी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

19:17 IST दीपक चाहर को गेंदबाजी में फिर से लाया गया है और रॉय ने पहली ही गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज कर पारी का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया

19:16 IST चहल ने पारी का 9वां ओवर किफायती फेंका और सिर्फ 3 रन दिए, भारत को ऐसे ही ओवरों की जरूरत

19:10 IST आखिरकार भारत को पहला विकेट मिल गया, कौल की पांचवीं गेंद पर फिर से बटलर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने उन्हें चकमा दिया और बटलर की गिल्लियां बिखर गईं, भारत को पहली सफलता मिली

19:09 IST चौथी गेंद पर बटलर गेंद को पुल करना चाहते थे और स्क्वायर लेग की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन गेदं ने उनके बल्ले का भपरी किनारा लिया और विकेटकीपर के सिर के ऊपर से 4 रनों के लिए चली गई 

19:08 IST अर्धशतक लगाने के बाद रॉय बेहद तूफानी हो गए हैं कौल की दूसरी गेंद को उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया

19:07 IST कौल अपना दूसरा और पारी का 8वां ओवर फेंकते हुए

19:06 IST पांचवीं गेंद पर रॉय ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया

19:05 IST चौथी गेंद पर बटलर को जीवनदान मिला, बटलर गेंद को छह रनों के लिए भेजना चाहते थे लेकिन बाउंड्री से थोड़ी अंदर कौल ने कैच छोड़ दिया

19:04 IST पावरप्ले खत्म होते ही कोहली ने युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी सौंप दी है

19:00 IST हार्दिक पंड्या का महंगा ओवर खत्म, 2 छक्के, 2 चौके समेत ओवर में कुल 22 रन, पावरप्ले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 73 रन ठोके

19:00 IST रॉय ने हार्दिक के ओवर में कोई रहम नहीं दिखाई और चौथी गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेलकर छह रन और जोड़े

19:00 IST हार्दिक पंड्या ने तीसरी गेंद भी शॉर्ट फेंकी और गेंद स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के ऊपर से छह रनों के लिए चली गई

18:59 IST हार्दिक लगातार शॉर्ट गेंद फेंक रहे हैं, दूसरी गेंद पर भी रॉय ने फाइन लेग के बाहर गेंद को सैर करा दी

 18:58 IST हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में लाया गया और पहली ही गेंद पर रॉय ने लाजवाब शॉट खेला और गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया

18:54 IST जेसन रॉय ने कौल की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, रॉय के बल्ले से निकलने वाला दूसरा छक्का, इंग्लैंड के 50 रन भी पूरे हुए

18:53 IST गेंदबाजी में पहला बदलाव और सिद्धार्थ कौल को गेंदबाजी में लाया गया, पहली ही गेंद पर उन्होंने बटलर के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की, अंपायर ने अपील ठुकराई

18:51 IST उमेश यादव के ओवर में रॉय ने अपने हाथ खोले और चौथी गेंद पर फिर से चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा

18:48 IST उमेश यादव के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रॉय ने अपनी पारी का पहला चौका लगाया, शानदार स्ट्रोक

18:45 IST बटलर ने तीसरी गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर भेज दिया और अपना छठा चौका जड़ा

18:44 IST दीपक चाहर पारी का तीसरा और अपना दूसरा ओवर जारी रखते हुए

18:42 IST उमेश यादव ने पहली तीन गेंदे शानदार फेंकी लेकिन चौथी और पांचवीं गेंद पर बटलर ने लगातार 2 चौके बटोरे, बटलर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं

18:39 IST उमेश यादव पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर फेंकते हुए

18:38 IST पहले ओवर में कुल 3 चौके आए, आखिरी गेंद पर भी चौका लगा। बटलर गेंद को खेलना कहीं और चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के पार पहुंच गई

18:37 IST लगातार 2 चौके लगने के बाद गेंद को बदला गया है

18:34 IST चौथी गेंद पर बटलर का एक और झन्नाटेदार शॉट और इस बार गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए चली गई

18:34 IST बटलर ने चाहर की तीसरी गेंद को मिड ऑफ और कवर्स के बीच में 4 रनों के लिए भेज दिया और पारी का पहला चौका लगाया

18:31 IST भारत की तरफ से पहला ओवर दीपक चाहर करेंगे, वहीं इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय और जोस बटलर ओपनिंग करेंगे

18:13 IST ऑयन मॉर्गन: हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। टीम बेहतरीन खेल दिखा रही है और खिलाड़ी अच्छी लय में हैं। हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है और जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को जगह मिली है। टॉस जीतने के बाद भारत अगर लक्ष्य का पीछा करता है तो जीत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर, ऐलेक्स हेल्स, ऑयन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड विले, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, जेक बॉल।

18:09 IST विराट कोहली: हम पहले गेंदबाजी करना चांहेंगे। हमारी टीम के लिए अच्छा मौका है। सभी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार को इस मैच में नहीं खिलाया गया है और उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को मौका मिला है। वहीं, कुलदीप यादव की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।

 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और युजवेंद्र चहल। 

18:06 IST कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया दिया है, भुवी की जगह सिद्धार्थ कौल और कुलदीप की जगह दीपक चाहर को खिलाया गया है

18:03 IST भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, टीम में 2 बदलाव

17:49 IST भारतीय टीम अब तक 3 मैचों की टी20 सीरीज कभी नहीं हारी है, भारत ने इस दौरान 7 बार 3 मैचों की सीरीज खेली है और हर बार जीत दर्ज की है

17:45 IST थोड़ी देर में टॉस होने वाला है, टॉस जीतने के बाद भारत अगर लक्ष्य का पीछा करता है तो जीत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं

जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, जैसा कि हर क्रिकेट पंडित मान रहा था, बिल्कुल वैसा ही देखने को मिला है। दौरे की पहली सीरीज बेहद रोमांचक रही है और इस रोमांच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबी पर पहुंच गई है और आज दिन रविवार (Sunday) और तारीख 8 जुलाई, 2018 को टी20 सीरीज का फाइनल खेला जाएगा। इस फाइनल से जुड़ी हर जानकारी और लेखा-जोखा इंडिया टीवी हिंदी आप तक पहुंचाएगा। 3 मैचों की टी20 सीरीज में जब दोनों टीमें ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर उतरेंगी तो दोनों का इरादा जीत से कम कुछ भी नहीं होगा। (Also Read: इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टी20, प्रिव्यू: रविवार को फाइनल में जो जीता वो बनेगा सिकंदर)

3 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया था। जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था। अब फाइनल जीतने वाली टीम सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी। जिस तरह से दोनों टीमों ने अब तक खेल दिखाया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच बेहद रोमांचक रहेगा और जीत उसी को मिलेगी जो दबाव और अपना बेस्ट देगा। (Also Read: Ind vs Eng, Final t20I: कब, कहां, कैसे देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड फाइनल @ Sonyliv App & Sony Network)

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव। 

ये हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ऑयन मॉर्गेन (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो, जैक बॉल, जोस बटलर, ऐलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय और डेविड विले। (Also Read: विराट कोहली, रोहित शर्मा, एम एस धोनी, शिखर धवन फाइनल में बना सकते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड, जानें)

कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला फाइनल ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

क्या है भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल के टॉस और मैच शुरू होने का समय?

भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबले में टॉस शाम 6 बजे और मैच शाम 6:30 से शुरू होगा।

किस चैनल पर देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच?

फाइनल मैच देखने के लिए आप सोनी नेटवर्क पर जा सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

भारत बनाम इंगलैंड फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Sony Liv को फॉलो कर सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement