भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी के तहलका मचा दिया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने वो प्रदर्शन किया है जो आज तक कोई भारतीय टीम नहीं कर पाई। दरअसल इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अब तक कुल 59 विकेट लिए हैं। ये भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए किसी भी टेस्ट सीरीज में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। इससे पहले कोई का रिकॉर्ड 58 विकेट था। जसप्रीत बुमराह ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन आदिल रशीद को LBW आउट कर 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इससे पहले 58 विकेट लेने का कारनामा भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक कपिल देप, करसन घावरी और रोजर बिन्नी ने 1979/80 में किया था। इन तीनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुल 58 विकेट लिए थे। कपिल देव ने इस सीरीज पर अकेले 32 विकेट लिए थे, वहीं घावरी ने 15 और बिन्नी ने 11 विकेट झटके थे।
अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा सीरीज की बात करें तो तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 18, जसप्रीत बुमराह 14, हार्दिक पांड्या 10 और उमेश यादव 3 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि मैच अभी जारी है और भारतीय गेंदबाज इस फासले को और आगे बढ़ा सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में इंग्लैंड को जमकर परेशान किया है। हालांकि भारतीय बल्लेबाजी ने जरूर निराश किया है।