भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। सीरीज का पांचवां मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है। वैसे तो भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज का अंत जीत के साथ कर दौरे को यादगार बनाने की कोशिश करेगी। लेकिन केनिंग्टन ओवल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मैदान का रिकॉर्ड भारतीय टीम के होश उड़ा सकता है। हम तो टीम इंडिया को ये सलाह देंगे कि वो मैदान पर उतरने से पहले इस मैदान के रिकॉर्ड को जानने की कोशिश भी ना करे। आखिर क्या कहता है इस मैदान का रिकॉर्ड? कैसा रहा है इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड? आइए आपको बताते हैं।
केनिंग्टन ओवल में खौफनाक रिकॉर्ड: केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ये बेहद डराने वाला नजर आता है। टीम इस मैदान में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और इस दौरान टीम को 4 में हार मिली है। साथ ही 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस मैदान पर भारत को आखिरी दो मैचों में दो बार हार बेहद बुरी हार मिली है। साल 2011 में इंग्लैंड ने इस मैदान पर भारत को एक पारी और 8 रन से धो दिया था। इसके बाद साल 2014 में इसी मैदान पर भारत को एक पारी और 244 रन से हार मिली थी।
भारत ने इस मैदान पर इकलौती जीत 1971 को हासिल की थी। इसके बाद से या तो मैच ड्रॉ रहे हैं या इंग्लैंड ने भारत को रौंदा है। जाहिर है कि भारतीय टीम ना तो इस समय अच्छी फॉर्म में है और ना ही केनिंग्टन ओवल का इतिहास भारत के साथ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया पांचवें टेस्ट में किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है।
हालांकि क्रिकेट के खेल में आंकड़े महज इतिहास बनकर रह जाते हैं। लेकिन इससे भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि आंकड़े किसी भी टीम के आत्मविश्वास को बढ़ा और कम कर सकते हैं। केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अब तक सिर्फ एक मैच हारा है और ये मैच उनके दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक का विदाई मैच भी होगा, तो ऐसे में इंग्लैंड इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी।