लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन पहले से ही घोषित कर दी थी। जहां इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है वहीं भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव हुआ हैं। दरअसल हार्दिक पंड्या को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं आर अश्विन को भी बाहर रखा गया है। जहां पंड्या की जगह युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी को मौका मिला है तो वहीं आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि हनुमा विहारी आज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्म्द शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- एलिस्टर कुक, केटन जेनिंग्स, मोईन अली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (कीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम करन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।