लंदन। इंग्लैंड के हाथों एक बार फिर से टेस्ट सीरीज हार चुकी टीम इंडिया के सामने 5वां मैच जीतने की अहम चुनौती होगी। हालांकि इस मैच को जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा। दरअसल इंग्लैंड अपने महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक के आखिरी मैच में जीत के साथ विदाई देना चाहेंगी। वहीं भारत अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाना चाहेगा। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपने इस आखिरी मैच में किस नए खिलाड़ी को मौका देता है। बता दें कि चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए टीम में हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ जैसे दो नए बल्लेबाजों को पहली बार शामिल किया गया है। ऐसे में क्या कोहली इन दोनों में किसी एक युवा को मौका देंगे? ये बड़ा सवाल है। इसके अलावा अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है।
फिलहाल तो आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।
ओपनिंगः शिखर धवन, केएल राहुल/पृथ्वी शॉ
मिडिल ऑर्डरः चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कीपर), हनुमा विहारी।
गेंदबाजीः रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रित बुमराह।
साउथम्पटन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी इंग्लैंड की टीम ने यहां ओवल मैदान पर शुक्रवार से शुरू होने जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हालांकि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
ओपनिंगः एलेस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स।
मिडिल ऑर्डरः जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर मोईन अली।
गेंदबाजीः सैम करन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।