Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चौथे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने किया बड़ा इशारा, ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग इलेवन

चौथे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने किया बड़ा इशारा, ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग इलेवन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आर अश्विन कूल्हे की चोट से उबर गये हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने के लिये फिट हैं।

Reported by: Bhasha
Published : August 29, 2018 22:54 IST
विराट कोहली-रवि शास्त्री
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली-रवि शास्त्री
साउथप्टन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आर अश्विन कूल्हे की चोट से उबर गये हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने के लिये फिट हैं। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि वह कल अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। पिछले 38 टेस्ट में वह प्रत्येक टीम में बदलाव करते रहे हैं। 
 
भारत ने पिछले 45 टेस्ट में अपनी टीम में बदलाव किये जिससे कोहली की अगुवाई वाले 38 टेस्ट मैच भी शामिल हैं। कोहली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कल खेलने के लिये हर कोई फिट है। अश्विन भी अच्छी तरह उबर चुके हैं। उन्होंने कल अभ्यास सत्र में अच्छा अभ्यास किया। वह खेलने के लिये फिट है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा लगातार बदलाव नहीं किये गये। इस दौरान कुछ चोटें भी होती थीं जिनके बारे में बात नहीं की गयी। यह दोनों का मिश्रण रहता था। अब परिस्थितियों को देखते हुए हमें कुछ भी बदलने की जरूरत महसूस नहीं हो रही।’’
 
भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ने के बाद नाटिघंम में तीसरे टेस्ट में 203 रन की जीत से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी करने में सफल रही। कोहली ने अपनी टीम से कड़ी मेहनत जारी रखते हुए इसी लय को चौथे टेस्ट में बनाये रखने की बात कही। भारत के 2014 इंग्लैंड दौरे को याद करते हुए कोहली ने कहा, ‘‘हमारे पास शायद शुरू में मिली बढ़त (लार्ड्स पर 1-0 की जीत के बाद) का फायदा उठाने का अनुभव नहीं था। चार साल बाद मुझे यही लगता है। ’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हम समझते हैं कि हम बहुत ही अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि हमने सीरीज में सही समय पर लय हासिल की। 0-2 से पिछड़ने के बाद ऐसा खेल दिखाना शानदार है क्योंकि हर किसी ने सोचा होगा कि हमारे खिलाफ क्लीन स्वीप होगा या हमें रौंद दिया जायेगा।’’ 
 
इस मैदान पर तीसरे टेस्ट की मेजबानी होगी और इंग्लैंड ने यहां भारत के खिलाफ 2014 में 266 रन से जीत दर्ज की थी। कोहली ने अपनी टीम से इस जीत की लय को जारी रखकर इसका फायदा उठाने की बात कही। 
 
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेटर के तौर पर हम समझ जाते हैं कि कब टेस्ट मैच आपकी पकड़ से दूर जा रहा होता है और हम इसे महसूस करने के बारे में भी बात करते हैं ताकि सुनिश्चित कर सकें कि हम उन अहम क्षणों का फायदा उठायें जैसा हमने नाटिंघम में किया था।’’ 
 
कोहली ने कहा, ‘‘लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि हमें अपने लक्ष्य (सीरीज जीतना) को हासिल करने के लिये हमें दोगुना ज्यादा बेहतर करना होगा। हमें सिर्फ एक जीत से संतुष्ट नहीं होना होगा क्योंकि अगर नाटिघंम में जीत कड़ी मेहनत का नतीजा थी तो यह और भी ज्यादा कड़ा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम भी मजबूती से वापसी करना चाहेगी। हम समझते हैं कि हमें नाटिघंम से ज्यादा बेहतर करना होगा ताकि हम नतीजा अपने हिसाब से हासिल कर सकें। ’’ 
 
इस चौथे टेस्ट के लिये हरी पिच तैयार की गयी है जिसे भारतीय तेज गेंदबाजों के मजबूत पक्ष के मुफीद होना चाहिए। हालांकि कोहली ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की संभावना खारिज कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर जोहानिसबर्ग जैसी पिच हो तो आपको सभी तेज गेंदबाज उतारने से गुरेज नहीं होता। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह पिच जोहानिसबर्ग की पिच के करीब है। इसलिये मुझे शक है कि सभी तेज गेंदबाजों को खिलाना सही विकल्प होगा। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement