टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 132) ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पारी को संभालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बढ़त दिला दी। पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर एक समय इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 246 से पीछे रहती दिख रही भारत अपनी पहली पारी में 273 का स्कोर बना पाने में सफल रही।
भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरे दिन के तीसरे सत्र के आखिरी ओवरों में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड ने दिन का अंत बिना किसी विकेट खोए छह रन बना कर किया और वह अभी भी भारत से 21 रन पीछे है।
India vs England 4th Test Match, Day-2
23:02 IST दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड-6/0, भारत के पास 21 रन की बढ़त
23:00 IST चौके के साथ कीटन जेनिंग्स ने अपना खाता खोला
22:53 IST बुमराह अपना 5वां टेस्ट खेल रहे हैं और वो 24 विकेट ले चुके हैं
22:50 IST अश्विन डाल रहे हैं पहला ओवर... सिर्फ 1रन दिया ओवर में
22:49 IST एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स क्रीज पर... कुक को दो बार सीरीज में आउट कर चुके हैं अश्विन
22:38 IST भारतीय टीम 273 रन पर ऑल आउट, 27 रन की मिली बढ़त
22:31 IST एंडरसन पहली पारी में उस तरह की लय में नजर आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं... जो दूसरी नई गेंद आई है इसलिए वो सैम करन को मिली है
22:24 IST 24 रन से आगे चल रहा है भारत, बुमराह बखूबी साथ निभा रहे हैं पुजारा का
22:19 IST पुजारा ने ब्रॉड की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए
22:12 IST 257/9 भारत, बुमराह और पुजारा क्रीज पर
22:06 IST जब से टेल एंडर्स आए हैं 76 प्रतिशत शार्ट पिच गेंदबाजी हुई है
22:03 IST भारत ने 1 रन की बढ़त ले ली है
21:59 IST भारत इंग्लैंड के स्कोर से 1 रन पीछे
21:54 IST नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं पुजारा वहां से आखिर तक खेल रहे हैं...
21:51 IST 5 घंटे से ज्यादा हो गया है पुजारा को बल्लेबाजी करते हुए
21:41 IST- चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक लगाया, सीरीज का पहला शतक और इस सीरीज में कोहली के बाद शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने पुजारा
21:32 IST- मोईन अली ने ईशांत शर्मा का विकेट भी हासिल किया। मोईन ने ईशांत को एलेस्टर कुक के हाथों कैच आउट कराया।
21:02 IST- पुजारा ने 2 रन लेकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया
20:51 IST- मोईन ने अगली गेंद पर फिर से अपना कमाल दिखाया और मोहम्मद शमी को भी बोल्ड कर भारत को आठवां झटका दिया, शमी बिना खाता खोले आउट, भारत पर ऑल आउट का खतरा मंडराया।
20:49 IST- मोईन अली की फिर्की भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनती नजर आ रही है। मोईन ने अश्विन को भी अपना शिकार बनाया। अश्विन मोईन की गेंद को स्वीप करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स पर जा लगी।
20:38 IST- टी के बाद हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय पारी अब लड़खड़ाती नजर आ रही है
20:11 IST- भारत का पांचवां विकेट गिरा, ऋषभ पंत ने 30 गेंदें खेली और वो बिना खाता खोले आउट हो गए
19:57 IST- पंत 20 गेंद खेल चुके हैं और अब तक अपना खाता नहीं खोल सके हैं
19:44 IST- भारतीय फैन स्टोक्स की गेंद को नो बता रहे हैं
19:42 IST- सोशल मीडिया पर रहाणे के विकेट पर विवाद गहराता जा रहा है
19:41 IST- रहाणे के विकेट को फैंस पचा नहीं पा रहे हैं
19:28 IST- रहाणे के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है
19:25 IST- स्टोक्स ने पारी के 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रहाणे के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की। मैदानी अंपायर ने रहाणे को आउट करार दिया। हालांकि रहाणे ने पुजारा से बातचीत करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू के दौरान देखा गया कि स्टोक्स का पैर लाइन के थोड़ा ही पीछे था और गेंद स्टंप पर ही लग रही थी। रिव्यू में भी रहाणे को आउट दिया गया, रहाणे 11 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
19:19 IST- अजिंक्य रहाणे पर चेतेश्वर पुजारा का साथ देने की जिम्मेदारी होगी, हालांकि बेन स्टोक्स ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है और दोनों बल्लेबाजों को उनकी गेंद पर मौके मिले हैं
19:10 IST- पारी के 45वें ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को जीवनदान मिला, स्टोक्स की गेंद ने रहाणे के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में खड़े रूट ने कैच छोड़ दिया, इंग्लैंड को ये कैच छोड़ना बेहद मुश्किल हो सकता है
19:06 IST- विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उससे फैंस खुश नहीं
19:05 IST- सैम कर्रन इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और फैंस का भी यही मानना है
18:56 IST- सैम कर्रन ने इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई और विराट कोहली को ऐलेस्टर कुक के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया। कोहली का विकेट लेने के बाद कर्रन की खुशी का ठिकाना नहीं और इंग्लैंड की टीम भी जश्न मनाने में पीछे नहीं। भारत का तीसरा विकेट गिरा, कोहली 46 रन बनाकर आउट
18:50 IST- कर्रन के ओवर की आखिरी गेंद को पुजारा ने शानदार तरीके से एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर भेज दिया, भारत और पुजारा के खाते में 4 और रन जुड़ते हुए
18:41 IST- कोहली और पुजारा दोनों अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं
18:35 IST- भारतीय बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, कोहली-पुजारा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं
18:25 IST- ओवर की आखिरी गेंद पर पुजारा का बेहतरीन शॉट और गेंद प्वॉइंट और कवर्स बाउंड्री के बाहर चली गई
18:22 IST- पारी के 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप फील्डर्स के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, अगर गेंद फील्डर के हाथ में चली जाती तो भारत को नुकसान उठाना पड़ सकता था
18:20 IST- विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अच्छी लय में दिख रहे हैं और दोनों पर फिलहाल इंग्लैंड के गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पा रहे
18:12 IST- लंच के बाद खेल दोबारा शुरू, ब्रॉड पहला ओवर फेंकेंगे
17:37 IST- लंच तक भारत का स्कोर 100 पर 2 विकेट है, क्रीज पर कोहली और पुजारा टिके हैं
17:30 IST- भारत का स्कोर 100 रन हो गया है और पुजारा-कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है
17:13 IST- विराट कोहली ने एंडरसन के ओवर की पहली ही गेंद पर चार रन बटोरे, आपको बता दें कि इस सीरीज में अब तक एंडरसन कोहली को आउट नहीं कर सके हैं
17:11 IST- विराट कोहली और पुजारा भारत के स्कोर को 100 के करीब ले जा रहे हैं, इंग्लैंड के लिए इस जोड़ी को तोड़ना बहुत जरूरी है
17:03 IST- चेतेश्वर पुजारा ने जेम्स एंडरसन की खराब गेंद को पूरी नसीहत दी और स्क्वॉयर ऑफ द विकेट खेलकर 4 रनों के लिए भेज दिया, बेहतरीन स्ट्रोक
भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 6,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज:
117 सुनील गावस्कर
119 विराट कोहली
120 सचिन तेंदुलकर
121 वीरेंद्र सहवाग
125 राहुल द्रविड़
16:59 IST- विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे, भारत की तरफ से दूसरे सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
16:52 IST- धवन के आउट होने के बाद कोहली और चेतेश्वर पुजारा पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं
16:25 IST- पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने आखिरकार 2 रन लिए और मेडन ओवरों का सिलसिला तोड़ा
16:22 IST- इंग्लैंड के गेंदबाज काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार 3 मेडन ओवर फेंक चुके हैं।
16:17 IST- पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन के खिलाफ ब्रॉड और इंग्लैंड टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकराया, इंग्लैंड ने रिव्यू लेने का फैसला किया। बल्ले में कोई किनारा नहीं लगा और धवन सुरक्षित। इंग्लैंड का रिव्यू खराब गया।
16:13 IST- धवन और पुजारा पारी को संभालने की कोशिश करते हुए
16:07 IST- ब्रॉड की पांचवीं गेंद पर धवन ने झन्नाटेदार शॉट खेला और गेंद डीप स्क्वॉयर लेग के बाहर 4 रनों के लिए चली गई
16:04 IST- पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर धवन के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया लेकिन गेंद वहां गिरी जहां कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था
16:02 IST- धवन को शुरुआत मिल गई है और अब उन्हें इसे बड़ी पारी में बदलना होगा, फैंस का भी यही मानना है
15:59 IST- पहला विकेट लेने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज आक्रामक गेंदबाजी कर रहे हैं
15:56 IST- के एल राहुल के सस्ते में आउट होने से फैंस नाराज
15:55 IST- भारतीय ओपनर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भड़का
15:45 IST- ब्रॉड के अगले ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रॉड ने राहुल के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की, अपील करते ही ब्रॉड खुशी मनाने लगे थे, अंपायर ने काफी सोचने के बाद फैसला दिया। राहुल ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में भी राहुल आउट करार, भारत का पहला विकेट गिरा
15:43 IST- पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने धवन के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर पर इस अपील का कोई प्रभाव नहीं पड़ा
15:36 IST- दूसरी गेंद को धवन ने 4 रनों के लिए भेज दिया, गेंद फिर से फुल लेंथ थी और इस बार धवन ने गेंद को बाउंड्री की सैर करा दी
15:35 IST- ब्रॉड दिन का दूसरा ओवर लेकर, पहली ही गेंद फिल लेंथ थी और राहुल के पास 4 रन बटोरने का मौका था लेकिन चूके और 1 रन ही ले सके
15:32 IST- तीसरी गेंद को धवन ने थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री के बाहर भेजा और दिन का पहला चौका जड़ा। बेहतरीन शॉट
15:30 IST- जेम्स एंडरसन दूसरे दिन का पहला ओवर फेंक रहे हैं, धवन सामना करते हुए
15:29 IST- पहला घंटा अगर धवन और राहुल अच्छे से निकाल लेते हैं तो फिर भारत मैच में हावी हो सकता है
15:28 IST- दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं और दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है
15:17 IST- इंग्लैंड को अपने गेंदबाजों से ढेरों उम्मीदें होंगी, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को जल्द विकेट निकालने होंगे
15:14 IST- धवन और राहुल के पास आज बड़ी पारी खेलने का मौका है
14:49 IST- शिखर धवन और राहुल ने अब तक इस सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेली है
14:43 IST- आज शिखर धवन और के एल राहुल को बड़ी पारी खेलनी होगी
14:27 IST- गेंदबाजों के बाद अब बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
टीम इंडिया का इरादा पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त हासिल करने का होगा। इससे पहले टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 246 रनों पर समेट दी। सैम कर्रन को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, हार्दिक पंड्या को भी 1 विकेट मिला।
कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच द रोज बाउल के साउथैंप्टन मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से शुरू होगा।
टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच Sony Network (सोनी नेटवर्क) पर लाइव देखा जा सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।