भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जुलाई, 2018 को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अब तक इंग्लैंड में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और टीम का इरादा अपने इस बेहतरीन खेल को जारी रखने का होगा। अगर भारतीय टीम को सीरीज जीतना है तो वो टीम उतारनी होगी जो इंग्लैंड को हराकर सीरीज जीत सके। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली आखिरी मैच में 2 बदलाव कर सकते हैं। ये एक बदलाव मिडिल ऑर्डर और एक बदलाव गेंदबाजी में दिखाई दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया आखिरी वनडे में किन 11 महारथियों के साथ मैदान में उतर सकती है।
ओपनिंग: ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन के कंधों पर होगी। दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अब तक शुरुआत तो अच्छी दिलाई है लेकिन धवन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। हालांकि रोहित ने एक मैच में शतक जरूर लगाया है और उनसे फाइनल में भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। लेकिन धवन का बड़ी पारी खेलने बेहद जरूरी होगा।(Also Read: भारत के इंग्लैंड दौरे के हर ऐक्शन को जानने के लिए क्लिक करें)
मिडिल ऑर्डर: मिडिल ऑर्डर में टीम एक बदलाव कर सकती है और के एल राहुल की जगह दिनेश कार्तिक को खिलाया जा सकता है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर सुरेश रैना, पांचवें पर दिनेश कार्तिक, छठे पर एम एस धोनी, सातवें पर हार्दिक पंड्या खेलते नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर अब तक पूरी तरह से टेस्ट नहीं हुआ है और ऐसे में ये मिडिल ऑर्डर के लिए परीक्षा होगी।
गेंदबाजी: गेंदबाजी में भी एक बदलाव नजर आ रहा है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है। इसके अलावा कुलदीप यादव, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर नकेल कसते नजर आएंगे। कुलदीप और चहल से टीम इंडिया को ढेरों उम्मीदें होंगी। क्योंकि स्पिन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आए हैं।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव।