भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच लीड्स में खेला जाएगा। दोनों देशों में से जो भी इस मैच को जीतेगा वो सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल कर लेगा। वहीं, फाइनल से पहले इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने ये भी माना कि फाइनल मुकाबले का दबाव इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बेहतर बनाएगा और इससे खिलाड़ियो के अंदर फाइनल के दबाव को झेलने की क्षमता बढ़ेगी। इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज से पहले टी20 सीरीज के फाइनल मैच को भारत से हार गई थी और इस कारण उन्हें अपने ही देश में सीरीज हार का सामना करना पड़ा था।
अब मॉर्गन ने कहा, 'मैं द्विपक्षीय सीरीज का ज्यादा बड़ा फैन नहीं हूं। लेकिन इस तरह के मैच हमारे लिए बेहद अहम हैं। हालांकि मैं ट्राई सीरीज को अहमियत देता हूं। क्योंकि उसमें हर मैच कुछ अलग लेकर आता है। लेकिन मेरा मनना है कि इस फाइनल से खिलाड़ियों में दबाव झेलने की क्षमता बढ़ेगी। भारतीय टीम बेहद ही मजबूत है। हमने लॉर्ड्स और ट्रेंट ब्रिज में देखा है कि टीम इंडिया क्या कर सकती है। इसलिए अगर हम इन्हें सीरीज हराते हैं तो ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। '
आपको बता दें कि 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और दोनों देशों के बीच सीरीज का फाइनल मैच 17 जुलाई, मंगलवार को खेला जाना है। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी। इंग्लैंड का इरादा इस सीरीज को जीतकर टी20 सीरीज में मिली हार का बदला लेने का होगा। तो वहीं, भारतीय टीम टी20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज भी जीतने की कोशिश करेगी।