Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लॉर्ड्स में भी विराट कोहली ने दिए शतक लगाने के संकेत, ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त उठाया बल्ला

लॉर्ड्स में भी विराट कोहली ने दिए शतक लगाने के संकेत, ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त उठाया बल्ला

विराट कोहली ने एजबेस्ट टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक लगाया था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 10, 2018 17:43 IST
India vs England, 2nd Test match at Lord's
विराट कोहली। Photo: Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और टीम इंडिया के 2 महज 11 रन पर ही गिर गए। इस दौरान भारत के दोनों ओपनर मुरली विजय और के एल राहुल पवेलियन लौट चुके थे और भारतीय पारी को संवारने का दारोमदार फिर से विराट कोहली के कंधों पर था। कोहली ने लॉर्ड्स में भी शतक लगाने के संकेत दिए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम लौटने के दौरान कुछ ऐसा किया कि हर कोई अनुमान लगा रहा है कि कोहली पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी शतक लगाएंगे। विराट कोहली का एक वीडियो ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ड्रेसिंग रूम लौटने के दौरान बल्ला हवा में उठाते नजर आ रहे हैं। Also Read: India vs England, 2nd Test, Day 2, Live Cricket Score: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, शिखर धवन, उमेश यादव बाहर, पुजारा-कुलदीप की वापसी

दरअसल, दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश ने मैच में खलल डाला और इस कारण मैच को रोकना पड़ा। जब मैच रोका गया तो विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा के साथ ड्रेसिंग रूम लौटने लगे। इस दौरान जब वो लॉन्ग रूम पहुंचे तो पुजारा से कुछ बातचीत करने लगे और इस दौरान उन्होंने बल्ले को बिल्कुल वैसे उठाया जैसे कोई खिलाड़ी शतक या अर्धशतक लगाने के दौरान करता है। कोहली के इस बर्ताव से माना जा रहा है कि कोहली ने दूसरे टेस्ट में भी शतक लगाने के संकेत दे दिए हैं। Also Read: Live Streaming Cricket, India vs England, 2nd Test: देखें भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Six, Sony Ten 3HD

आपको बता दें कि फिलहाल भारत की जैसी हालत है उसे देखकर लग रहा है कि कोहली का शतक ही भारत को अच्छी स्थिति तक पहुंचा सकता है। अगर कोहली लॉर्ड्स में शतक लगा देते हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। क्योंकि अब तक भारत की तरफ से सिर्फ 9 बल्लेबाज ही लॉर्ड्स में शतक लगा सके हैं। इन बल्लेबाजों में दिलीप वेंगसरकर ने 3 बार, जबकि अजीत अगरकर, अजिंक्य रहाणे, वीनू मांकड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़, गुंडप्पा विश्वनाथ के बल्ले से 1-1 शतक निकला है। साफ है कि विराट कोहली भी शतक लगाकर इस मैदान पर अपना नाम लिखवाना चाहेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement