Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरे टेस्ट से पहले ईशांत शर्मा का ऐलान-ए-जंग, कहा- मेरा लक्ष्य सिर्फ मैच जिताना

दूसरे टेस्ट से पहले ईशांत शर्मा का ऐलान-ए-जंग, कहा- मेरा लक्ष्य सिर्फ मैच जिताना

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से खेला जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 08, 2018 18:21 IST
ईशांत शर्मा ने पहले...- India TV Hindi
ईशांत शर्मा ने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कराई थी। Photo: Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त से ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। ये वही मैदान है जहां भारत ने साल 2014 में शानदार जीत दर्ज की थी और भारत की जीत के हीरो रहे थे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा। ईशांत ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे और अब वो फिर से अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। ईशांत ने दूसरे टेस्ट से पहले साफ किया है कि अब उनका लक्ष्य सिर्फ मैच जिताने का होता है और वो सिर्फ टीम को जिताने के लिए खेलते हैं। ईशांत शर्मा ने अपने बयान में कहा, 'मेरा मकसद अब पूरी तरह से बदल चुका है। अब मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ भारतीय टीम को मैच जिताना है। मैं कहीं भी खेलूं, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या दुनिया के किसी भी मैदान में खेलूं लेकिन मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ टीम को जिताने का होता है।' Also Read: India vs England, 2nd Test, Live Streaming Cricket: कब, कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Six, Sony Ten 3HD

ईशांत ने आगे कहा, 'मैं अब ज्यादा लंबे स्पेल डाल रहा हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं मुझे इसका नतीजा भी मिल रहा है और मुझे इसकी खुशी है। आखिर में हर कोई यही कहता है कि आपने कितने विकेट लिए और अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं लेकिन विकेट नहीं ले पाते तो हर कोई आपकी आलोचना करता है। ऐसे में विकेट की जगह हमेशा भरी हुई होनी चाहिए।'

ईशांत ने ये भी कहा कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में ज्यादा कुछ अलग नहीं किया। मैंने इस दौरान अपनी लाइन-लेंथ सुधारी है और इससे मेरा विश्वास बढ़ा है। मैं लगातार अच्छी लाइन पर गेंदबाजी कर रहा हूं और यही मेरी अच्छी गेंदबाजी का राज है। ईशांत ने कहा, 'मेरा मानना है कि हमें बल्लेबाजों के धैर्य का इम्तिहान लेना चाहिए। जब मैंने आखिरी बार लॉर्ड्स में खेला था तो 7 विकेट लिए थे और इस लिहाज से मेरी इस मैदान के साथ अच्छी यादें जुड़ी हैं। लेकिन बतौर खिलाड़ी आपको आने वाली चुनौतियों के बारे में सोचना चाहिए।'

ईशांत ने ये भी कहा कि फिलहाल भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। हर गेंदबाज अच्छा कर रहा है और ये टीम इंडिया के लिए अच्छा है। टीम इंडिया में अगर कोई तेज गेंदबाज अच्छा नहीं करता तो फौरन उसकी जगह लेने के लिए दूसरा गेंदबाज तैयार है। ऐसे में टीम में जगह बनाने का एक ही तरीका है कि आर अच्छा करोगे तो टीम में बने रहोगे और अगर अच्छा नहीं करोगे तो टीम से बाहर हो जाओगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement