भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के लंच के दौरान बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिला। जैसे ही लंच ब्रेक का ऐलान किया गया वैसे ही ब्रेक के दौरान मैजेस्टीस रॉयल मरीन्स बैंड ने समा बांध दिया। इस दौरान बैंड ने शानदार और दिल जीत लेने वाली प्रस्तुति दी। रॉयल बैंड की इस प्रस्तुति ने स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इस तरह की प्रस्तुति ने मैच को और भी ज्यादा खास बना दिया। आपको बता दें कि खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने भारत के पहली पारी में 107 रन के जवाब में बढ़त बना ली है। Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के लाइव अपडेट्स को पढ़ें
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 28 रन पर गिरा। पहले विकेट के रूप में कीटन जेनिंग्स (11) पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम के स्कोर में 4 रन और जुड़े थे कि एलेस्टर कुक (21) भी आउट हो गए और लगने लगा कि भारत यहां से मैच में शिकंजा कस सकता है। लेकिन जो रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा और दोनों ने स्कोर को 70 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और ये साझेदारी टीम इंडिया के लिए खतरा बनती नजर आ रही थी। Also Read: 8 महीने के सूखे के बाद आखिरकार हार्दिक पंड्या को मिला पहला विकेट
तभी हार्दिक पंड्या ने पोप (28) को आउट कर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा दिया। इंग्लैंड इस झटके से संभल भी नहीं सका था कि शमी ने रूट (19) को भी आउट कर दिया। रूट का विकेट गिरते ही लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया। लंच तक इंग्लैंड ने 89 रन पर 4 विकेट खो दिए थे।