Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. खराब बल्लेबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी

खराब बल्लेबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी

भारतीय टीम पहली पारी में 107 रनों पर सिमट गई।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 11, 2018 14:39 IST
अजिंक्य रहाणे Photo: Getty Images
अजिंक्य रहाणे Photo: Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी 107 रन पर सिमटने के बाद भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना कि उनके बल्लेबाजों ने मुश्किल हालात में गलतियां कीं। रहाणे ने कहा, ‘‘इससे ज्यादा मुश्किल हालात नहीं मिल सकते खासकर इस मौसम में ड्यूक गेंद के साथ। हालांकि बतौर बल्लेबाज आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए। ये सिर्फ रन बनाने की नहीं बल्कि अच्छे डिफेंस और गेंद को छोड़ने की भी बात है। एक बल्लेबाज के लिए यहां खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपनी गलती स्वीकार करनी होगी। इंग्लैंड में ये विकेट के पीछे लपके जाने या रन आउट होने की बात नहीं है बल्कि आपको अपनी गलती स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। हम जितनी जल्दी अपनी गलतियों से सबक लेंगे, हमारे लिए उतना अच्छा होगा।’’ Also Read: India vs England, 2nd Test Day 3, Live Cricket Score: बल्लेबाज रहे फ्लॉप, अब गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

रहाणे ने कहा, ‘‘हालात वाकई चुनौतीपूर्ण थे। जेम्स एंडरसन ने एक भी शार्ट गेंद नहीं फेंकी। वो एक ही जगह पर गेंद डाल रहे थे जो इस विकेट पर जरूरी है। ऐसे में बल्लेबाज की तकनीक और संयम की परीक्षा होती है।’’ चेतेश्वर पुजारा इस साल तीसरी बार रन आउट हुए। रहाणे ने कहा, ‘‘रन आउट होने से बहुत बुरा लगता है। मुझे यकीन है कि पुजारा भी निराश होंगे। हम खराब मौसम के कारण तीन-चार घंटे नहीं खेल सके और एक टीम के तौर पर ये निराशाजनक है।’’ 

आपको बता दें कि मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेदंबाजों के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका और लगातार आउट होते चले गए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। एंडरसन के अलावा क्रिस वोक्स ने 2, स्टुअर्ट ब्रॉड, सैन कुर्रन ने 1-1 विकेट लिया।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement