भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए हैं और विराट कोहली ने पहले मैच की गलती से सीख लेते हुए चेतेश्वर पुजारा को टीम में मौका दिया है। इसके अलावा टीम में एक और स्पिनर यानी कुलदीप यादव को भी खिलाया गया है। पुजारा को धवन की जगह मौका दिया गया है और इसका सीधा मतलब होगा कि के एल राहुल ओपन करेंगे। वहीं, कुलदीव यादव को उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज आर अश्विन के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे और ऐसे में कोहली कुलदीप यादव को शामिल कर इंग्लैंड टीम पर दबाव डालना चाहते हैं। Also Read: India vs England, 2nd Test, Day 2, Live Cricket Score: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, शिखर धवन, उमेश यादव बाहर, पुजारा-कुलदीप की वापसी
आपको बता दें कि सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप यादव की गेंदों को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए थे और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ट में भी कुलदीप का करिश्मा देखने को मिलेगा। वहीं, पहले मैच में पुजारा को बाहर करना भारतीय टीम के लिए महंगा साबित हुआ था और कोहली को इसके लिए जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी।
लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था और बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। अब मैच के दूसरे दिन टॉस हो सका है और दूसरे दिन ही मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इस मैच में अपना कमाल दिखाना होगा क्योंकि पहले मैच में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका था। ऐसे में इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा हो सकती है।