भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में 20 साल, 220 दिन के ओली पोप ने डेब्यू किया। इसके साथ ही 140 साल के इतिहास में इंग्लैंड क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही कैलेंडर ईयर में इंग्लैंड की तरफ से एक से ज्यादा 21 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ है। इसके अलावा पहले टेस्ट से लेकर इंग्लैंड के 998वें टेस्ट तक इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 21 साल से कम उम्र का खिलाड़ी एक बार भी जगह नहीं बना सका था। लेकिन आखिरी तीन टेस्ट मैचों में ऐसा 2 बार हो चुका है। साल 2018 में ही लीड्स में पाकिस्तान और अब इसी साल भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 21 से कम उम्र के 2 खिलाड़ियों को जगह दी है। Also Read: India vs England, 2nd Test, Day 2, Live Cricket Score: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, शिखर धवन, उमेश यादव बाहर, पुजारा-कुलदीप की वापसी
साल 2018 में 21 साल से कम उम्र के 4 खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर चुके हैं। ये खिलाड़ी हैं मैसन क्रेन (उम्र 20 साल, 320 दिन), डॉम बेस (उम्र 20 साल, 306 दिन), सैम कुर्रन (19 साल, 363 दिन), ओली पोप (20 साल, 220 दिन)। ये सभी खिलाड़ी 21 साल से कम उम्र के हैं और इन सभी को साल 2018 में इंग्लैंड ने टेस्ट डेब्यू का मौका दिया है। साफ है कि इंग्लैंड ने 140 साल के क्रिकेट इतिहास को बदल दिया है और युवा खिलाड़ियों को काफी मौका दे रहा है। Also Read: लॉर्ड्स में भी विराट कोहली ने दिए शतक लगाने के संकेत, ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त उठाया बल्ला
ओली पोप और सैन कुर्रन दोनों ही भारत के खिलाफ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में टीम का हिस्सा हैं और दोनों ही 21 से कम उम्र के हैं। कुर्रन ने तो भारत के खिलाफ पहले मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया था और अपने ऑलराउंड खेल से हर किसी का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब देखना दिलतस्प होगा कि पोप इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं। क्या वो भी कुर्रन की तरह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे या नहीं। इतना तो तय है कि इंग्लैंड में युवाओं को अब भी टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है और यही वजह है कि इंग्लैंड को काफी कम उम्र के खिलाड़ी मिल रहे हैं।