Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लॉर्ड्स में जीत पक्की! मैच से पहले पढ़िए विराट कोहली के 5 बड़े बयान, किया बड़ा इशारा

लॉर्ड्स में जीत पक्की! मैच से पहले पढ़िए विराट कोहली के 5 बड़े बयान, किया बड़ा इशारा

भारत ने इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच 31 रन से गंवाया। उस मैच में केवल कोहली ही दोनों पारियों में 50 रन की संख्या पार कर पाये।

Reported by: Bhasha
Published on: August 08, 2018 21:19 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

लंदन। कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों से आग्रह किया कि केवल एक टेस्ट मैच के बाद टीम की खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर सीधे निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे क्योंकि समस्या तकनीक के बजाय मानसिकता से जुड़ी है। भारत ने इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच 31 रन से गंवाया। उस मैच में केवल कोहली ही दोनों पारियों में 50 रन की संख्या पार कर पाये। (Read also: India Vs England 2nd Test, Preview: सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया हर हाल में लॉर्ड्स में करना चाहेगी वापसी)

1. तकनीक ठीक है मानकिसता खराबः कोहली

कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमें इतनी जल्दी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए। एक टीम के तौर पर हम संयम बनाये रखते हैं। हम इतनी जल्दी अनुमान नहीं लगाते। हम (असफलताओं के लिये) कोई तरीका नहीं देखते। जहां तक तेजी से विकेट गिरने की चिंता है तो यह तकनीक से नहीं जुड़ा है बल्कि यह मानसिक पहलू अधिक है।’’ 

2. ये होनी चाहिए रणनीति!
कोहली ने कहा, ‘‘पहली 20-30 गेंदें कैसे खेलनी हैं इसको लेकर रणनीति स्पष्ट होनी चाहिए और अमूमन इस रणनीति में आक्रामकता नहीं जुड़ी होती है। इस समय हमें आक्रामकता के बजाय संयम बरतने की जरूरत हाती है। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने इस पर चर्चा की।’’ 

3. गलतियों में कमी करने की जरूरतः विराट
कोहली ने कहा कि टीम के हिसाब से वे इसका विश्लेषण नहीं करते कि हार कितनी बुरी थी क्योंकि उनका ध्यान अगले मैच में गलतियों पर कटौती करने पर होता है। उन्होंने कहा, ‘‘बाहर से देखने पर यह बहुत बुरा लगता है विशेषकर तब जबकि यह टेस्ट क्रिकेट हो और हम इंग्लैंड में खेल रहे हों जहां यह हर हाल में मुश्किल होना है। लेकिन हमें केवल गलतियों में कमी करने की जरूरत है और इससे आगे हमें बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’ 

4. एक कप्तान के रूप में जितना प्रयास कर सकता हूं कर रहा हूं: कोहली
कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाये जा रहे हैं लेकिन कप्तान ने स्वयं का बचाव करते हुए कहा कि वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक कप्तान के रूप में मैं जितना प्रयास कर सकता हूं कर रहा हूं तथा टीम प्रबंधन से भी लगातार फीडबैक मिलता रहता है। लोगों का खेल को देखने का अपना नजरिया होता है और कप्तानी के मामले में उनके अपने विचार होते है लेकिन मुझे लगता है कि मेरा सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छा संवाद है।’’ 

5. रविंद्र जडेजा या कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका!
कोहली ने संकेत दिये कि पिच सूखी हुई दिख रही है और ऐसे में रविंद्र जडेजा या कुलदीप यादव के रूप में दूसरा स्पिनर उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह आकर्षक लग सकता है। अभी पिच देखकर आया हूं जो अभी कड़ी और बहुत शुष्क लग रही है। पिछले दो महीनों से लंदन में काफी गर्मी है। पिच पर अच्छी घास भी है और यह विकेट के लिये जरूरी भी है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘दो स्पिनरों के साथ उतरने का विचार अच्छा लग रहा है लेकिन हम टीम संतुलन को देखकर फैसला करेंगे। लेकिन दो स्पिनर निश्चित तौर पर टीम में जगह के दावेदार हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement