लंदन। लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 396 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। क्रिस वोक्स की नाबाद 137* रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 289 रनों की बढ़त बना ली है। बेन स्टोक्स की जगह टीम में शामिल हुए ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।
चौथे दिन 396 पर सातवां विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड ने पारी की घोषणा कर दी। वोक्स ने 177 गेंदो पर 137 रन बनाए, वहीं सैम करन ने भी 40 रनों की पारी खेली। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भी 144 गेंदो की 93 रनों की शानदार पारी खेली और वोक्स के साथ 189 रनों की साझेदारी बनाई थी।
तीसरे दिन इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाकर भारत पर 250 रनों की मजबूत बढ़त ली। हालांकि एक बार लगा कि इंग्लैंड चौथे दिन भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इंग्लैंड ने चौथे दिन 39 रन और बनाए और अपनी बढ़त को 250 से बढ़ाकर 289 की। भारत की तरफ से शमी और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए।
इसके अलावा एक विकेट ईशांत शर्मा को मिला। चौथे दिन सैम करन (40) का विकेट गिरने के बाद कप्तान जो रूट ने पारी घोषित कर दी। अब भारतीय टीम को अगर हार से बचना है तो बल्लेबाजों बड़ी पारियां खेलनी होंगी। इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 107 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के मौदान पर अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।