Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने कराया चेतेश्वर पुजारा को रन आउट, झुकी नजरों से लौट गए पवेलियन

विराट कोहली ने कराया चेतेश्वर पुजारा को रन आउट, झुकी नजरों से लौट गए पवेलियन

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बैकफुट पर नजर आ रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 10, 2018 19:12 IST
India vs England, 2nd Test- India TV Hindi
चेतेश्वर पुजारा रन आउट होकर पवेलियन लौटते हुए। Photo: Getty Images

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत बेहद खराब नजर आ रही है और टीम ने 15 रन पर ही अपने 3 विकेट खो दिए हैं। इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली ने उस खिलाड़ी को रन आउट कराया जो इस मैच के जरिए वापसी कर रहा था। कोहली की गलती से टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा रन आउट हो गए और झुकी नजरों से पवेलियन लौट गए। हालांकि अपनी गलती का कोहली को भी अफसोस था और बाद में उन्हें भी पछतावा हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। Also Read: India vs England, 2nd Test, Day 2, Live Cricket Score: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, शिखर धवन, उमेश यादव बाहर, पुजारा-कुलदीप की वापसी

दरअसल, हुआ ये कि पारी का 9वां ओवर जेम्स एंडरसन फेंक रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद को पुजारा ने हल्के हाथों से खेल दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिए निकल पड़े। पहले तो कोहली दौड़े लेकिन बाद में उन्होंने रन लेने से मना कर दिया और वापस अपनी क्रीज की तरफ दौड़ लगा दी। इस दौरान पुजारा भी कोहली की क्रीज पर पहुंच चुके थे और अपना पहला मैच खेल रहे ओली पोप ने गेंद को उठाकर स्टंप्स पर मार दिया और भारत का तीसरा विकेट गिर गया। Also Read: 140 साल में पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट में हुआ ऐसा, बदल गया सबसे बडा इतिहास

रन आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे की तरफ देख रहे थे और बाद में कोहली भी पछताते देखे गए। वहीं, कैमरा जब कोच रवि शास्त्री की तरफ गया तो वो भी इस रन आउट से खासा परेशान नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट पहले ओवर में ही गिर गया और एंडरसन ने मुरली विजय को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद एंडरसन ने फिर से शानदार गेंदबाजी की और राहुल को भी आउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट भी खो दिया और बैकफुट पर पहुंच गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement