इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत बेहद खराब नजर आ रही है और टीम ने 15 रन पर ही अपने 3 विकेट खो दिए हैं। इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली ने उस खिलाड़ी को रन आउट कराया जो इस मैच के जरिए वापसी कर रहा था। कोहली की गलती से टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा रन आउट हो गए और झुकी नजरों से पवेलियन लौट गए। हालांकि अपनी गलती का कोहली को भी अफसोस था और बाद में उन्हें भी पछतावा हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। Also Read: India vs England, 2nd Test, Day 2, Live Cricket Score: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, शिखर धवन, उमेश यादव बाहर, पुजारा-कुलदीप की वापसी
दरअसल, हुआ ये कि पारी का 9वां ओवर जेम्स एंडरसन फेंक रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद को पुजारा ने हल्के हाथों से खेल दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिए निकल पड़े। पहले तो कोहली दौड़े लेकिन बाद में उन्होंने रन लेने से मना कर दिया और वापस अपनी क्रीज की तरफ दौड़ लगा दी। इस दौरान पुजारा भी कोहली की क्रीज पर पहुंच चुके थे और अपना पहला मैच खेल रहे ओली पोप ने गेंद को उठाकर स्टंप्स पर मार दिया और भारत का तीसरा विकेट गिर गया। Also Read: 140 साल में पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट में हुआ ऐसा, बदल गया सबसे बडा इतिहास
रन आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे की तरफ देख रहे थे और बाद में कोहली भी पछताते देखे गए। वहीं, कैमरा जब कोच रवि शास्त्री की तरफ गया तो वो भी इस रन आउट से खासा परेशान नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट पहले ओवर में ही गिर गया और एंडरसन ने मुरली विजय को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद एंडरसन ने फिर से शानदार गेंदबाजी की और राहुल को भी आउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट भी खो दिया और बैकफुट पर पहुंच गई।