Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन सिंह ने कहा- जिसे बाहर करना है करो लेकिन पुजारा और कुलदीप को दूसरे टेस्ट में मौका दो

हरभजन सिंह ने कहा- जिसे बाहर करना है करो लेकिन पुजारा और कुलदीप को दूसरे टेस्ट में मौका दो

चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 07, 2018 12:49 IST
भारतीय टीम। Photo: Getty Images
भारतीय टीम। Photo: Getty Images

जब से भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई तब से ही टीम इंडिया के सामने ये सवाल बार-बार खड़ा हो रहा है कि प्लेइंग इलेवन में एक स्पिन खिलाएं या दो। प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन को मौका दें या फिर चेतेश्वर पुजारा की जगह के एल राहुल को जगह दें। लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को 2 बदलाव करने की सलाह दी है। हरभजन का मानना है कि दूसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को टीम में चुना जाना चाहिए। इससे फर्क नहीं पड़ता कि दोनों के लिए किन खिलाड़ियों को बाहर किया जाता है। हरभजन ने कहा, 'पहले टेस्ट से चेतेशेवर पुजारा को बाहर करना सही फैसला नहीं था। इसके अलावा कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी जानी चाहिए थी।' Also Read: भारत को कन्फ्यूज करके दूसरा टेस्ट जीतेगी इंग्लैंड टीम! खेला जबरदस्त माइंड गेम

हरभजन ने कहा, 'पुजारा और फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाना है और मेरा मानना है कि पुजारा, कुलदूप को हर हाल में प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए। भले ही इसके लिए किसी को भी बाहर किया जाए। पुजारा टिककर खेलते हैं और वो नई गेंद को पुरानी करने का दम रखते हैं। पुजारा अगर नई गेंद को पुरानी कर देते हैं तो इससे बाकी के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसान हो जाती है। इसके अलवा हमने वनडे, टी20 सीरीज में देखा था कि कुलदीप ने अंग्रेजों को कितना परेशान किया था।'

आपको बता दें कि जब कोहली ने पहले टेस्ट में पुजारा को बाहर किया था तो उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। कोहली के इस फैसले को गलत बताया गया था और हार के बाद को आलोचकों ने उन्हें जमकर निशाना बनाया था। हालांकि अब माना जा रहा है कि कोहली पुजारा को दूसरे टेस्ट में मौका दे सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement