भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। लंदन में सुबह से ही बारिश हो रही है और इस कारण मैच शुरू होने में देरी है। मौजूदा हालात की बात की जाए तो लंदन में घने बादल छाए हुए हैं और बारिश लगातार हो रही है। ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि अगर बारिश जल्द नहीं रुकी या और तेज होने लगी तो पहले दिन का खेल ही रद्द करना पड़ सकता है। अगर पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ता है और रद्द करना पड़ता है तो फिर साल 2001 यानी 17 साल में ऐसा पहली बार होगा जब लॉर्ड्स में खेले जा रहे किसी टेस्ट के पहले दिन का खेल रद्द हुआ हो। इससे पहले साल 2001 में लॉर्ड्स में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रद्द हुआ था। Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें
साल 2001 में वो मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। उस मैच के बाद से अब तक एक बार भी लॉर्ड्स में खेले गए किसी भी मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट नहीं चढ़ा है। लेकिन अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आपको बता दें कि बारिश के कारण लंच तय समय से पहले ही करना पड़ा और अभी भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि बारिश जल्द बंद हो जाए। Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट में बारिश का खलल, टॉस और मैच शुरू होने में देरी
आपको बता दें कि 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच को 31 रनों से अपने नाम कर लिया था। भारत की तरफ से पहले मैच में विराट कोहली को छोड़कर दूसरा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका था और सितारों से सजी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरती नजर आई थी। हालांकि अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का इरादा शानदार वापसी कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने का होगा।