Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 8 महीने के सूखे के बाद आखिरकार हार्दिक पंड्या को मिला पहला विकेट

8 महीने के सूखे के बाद आखिरकार हार्दिक पंड्या को मिला पहला विकेट

हार्दिक पंड्या ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 11, 2018 20:22 IST
हार्दिक पंड्या। Photo: Getty...- India TV Hindi
हार्दिक पंड्या। Photo: Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरकार हार्दिक पंड्या को विकेट मिल ही गया। ये 8 महीने में पहला मौका है जब पंड्या को टेस्ट मैच में कोई विकेट मिला है। इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 जनवरी, 2018 को केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में 1 और दूसरी में 2 विकेट हासिल किए थे। उस टेस्ट के बाद से वो 8 महीने, 4 टेस्ट, 7 पारी तक एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे। ऐसा नहीं है कि इस दौरान हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी नहीं मिली। बल्कि उन्हें हर मैच में गेंदबाजी दि गई।हालांकि इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में उन्हें एक भी ओवर नहीं दिया गया।  Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के लाइव अपडेट्स को पढ़ें

पंड्या ने केप टाउन के बाद सेंचूरियन की पहली पारी में 16, दूसरी में 9, जोहान्सबर्ग टेस्ट की पहली पारी में 2, दूसरी पारी में 6, बेंगलुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4, बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 10 ओवर फेंके थे। लेकिन वो इस दौरान एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। अब उन्हें लॉर्ड्स में 8 महीने बाद पहला विकेट हासिल हुआ है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ओली पोप का विकेट हासिल किया। Also Read: India vs England, Live Streaming Cricket, 2nd Test Day 3: देखें भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Six, Sony Ten 3HD

पंड्या ने पोप को LBW आउट किया। पोप बेहतरीन लय में दिख रहे थे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। पोप जिस तरह से खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वो डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में बड़ा स्कोर बना डालेंगे। लेकिन पंड्या ने पोप (28) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। आपको बता दें कि भारत की पहली पारी  107 रन पर सिमट गई थी और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट झटके थे।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement