भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पहले मैच में हार मिली थी और अब टीम का इरादा दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने का होगा। इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि लॉर्ड्स टेस्ट में 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। मॉर्गन का मानना है कि उन्होंने मिडलसेक्स की कप्तानी के दौरान लॉर्ड्स की सतह का आंदाजा है और मेरा मानना है कि भारतीय टीम को 2 स्पिन गेंदबाजों को टीम में जगह देनी चाहिए। मॉर्गन ने कहा, 'लॉर्ड्स की पिच काफी अच्छी है लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह का मौसम रहा है उससे पिछ में काफी मॉयस्चर रहेगा और स्पिन गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं।' Also Read: विराट कोहली की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई अब तक की सबसे मजबूत भारतीय टीम है: आसिफ इकबाल
मॉर्गन ने आगे कहा, 'लॉर्ड्स की विकेट एजबेस्टन की तरह बर्ताव कर सकती है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। स्पिन गेंदबाज गेंद को टर्न करा सकते हैं और तेज गेंदबाज इस पिच से गेंद को रिवर्स स्विंग भी करा सकते हैं।' आपको बता दें कि मॉर्गन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मट में लॉर्ड्स में खेलने के दौरान लगभग 4,000 रन बनाए हैं। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी थी और वो थे आर अश्विन।
अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनते नजर आ रहे थे। लेकिन पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड पर दबाव बनाने में कामयाब हुए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली, रवि शास्त्री और टी मैनेजमेंट अश्विन के साथ कुलदीप यादव या फिर रविंद्र जडेजा को मैदान में उतारते हैं या नहीं।