Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs England, 2nd T20I: बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs England, 2nd T20I: बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Live Cricket Score, India vs England, 2nd T20I: 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची।

Reported by: Shradha Bagdwal
Updated on: July 07, 2018 1:50 IST
विराट कोहली और इयोन...- India TV Hindi
विराट कोहली और इयोन मोर्गन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच को मेजबान टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है और सीरीज का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। 149 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे ऐलेक्स हेल्स जिन्होंने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से उमेश यादव ने 2, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट सिर्फ 16 रन पर गिर गया। पहले विकेट के रूप में जेसन रॉय (15) रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद जोस बटलर (14) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर रुक नहीं सके और दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। इंग्लैंड का तीसरा विकेट 33 रन पर गिर गया और रूट (9) के आउट होते ही इंग्लैंड पूरी तरह से बैकफुट पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद कप्तान ऑयन मॉर्गेन और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला और दोनों ने स्कोर को 90 के पार पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे और अपनी टीम को मैच में फिर से ले आए। हालांकि इसी दौरान मॉर्गेन (17) रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने फिर से मैच में वापसी कर ली।

इसी बीच हेल्स और बेयरस्टो ने स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन बेयरस्टो (28) रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए। पांच विकेट गिरने के बाद मैच बेहद रोमांचक हो गया था। लेकिन हेल्स ने ने आखिर तक उम्मीद नहीं छोड़ी। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हेल्स ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक और टीम की जीत तय कर दी। इसकी अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और भारत मुकाबले से बाहर हो गया। इंग्लैंड ने मैच को 19.4 ओवरों में 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

01:35 IST दूसरी गेंद पर हेल्स ने चौका लगाकर अपनी टीम की जीत तय कर दी 

01:33 IST हेल्स ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया

01:32 IST इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत है, भुवनेश्वर कराएंगे आखिरी ओवर

01:27 IST भुवनेश्वर ने पारी का 18वां ओवर बेहद किफायती फेंका और सिर्फ 3 रन दिए, मैच किसी भी तरफ जा सकता है

01:22 IST भुवनेश्वर ने पारी के 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेयरस्टो को आउट कर मैच को फिर से बराबरी पर ला दिया है

01:18 IST कुलदीप यादव पारी का 17वां ओवर फेंकने आए थे बेयरस्टो ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच का रुख अपने पक्ष में मोड़ दिया है

01:08 IST इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो चुके हैं, हालांकि मैच अभी भी किसी ओर भी जा सकता है

01:04 IST पंड्या की गेंद पर मॉर्गेन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। गेंद बाउंड्री के तरफ जा रही ती, हालांकि बाउंड्री पर मौजूद धवन गेंद को आसानी से लपक सकते थे लेकिन उन्होंने कैच को मुश्किल बना दिया लेकिन बाद में हवा में उछलकर गेंद को कैच कर लिया। शानदार कैच

01:02 IST इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, ऑयन मॉर्गेन को हार्दिक पंड्या ने आउट किया 

00:54 IST हेल्स के बाद मॉर्गन भी अपने हाथ खोलते हुए कुलदीप यादव के ओवर की दूसरी गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से चार रनों के लिए भेजा

00:50 IST ऐलेक्स हेल्स ने चहल के ओवर की तीसरी गेंद को मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा

00:47 IST कुलदीप यादव की गेंद पर ऐलेक्स हेल्स के खिलाफ LBW की अपील की गई थी, टीम इंडिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में हेल्स नॉट आउट करार दिए गए

00:42 IST 9 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 55 पर 3 है और टीम पर बढ़ते रन रेट का दबाव साफ देखा जा सकता है

00:32 IST चहल की गेंद को रूट स्वीप करना चाहते थे लेकिन वो पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद स्टंप्स पर लग गई। भारत को तीसरी सफलता मिलती हुई

00:31 IST इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, जो रूट को युजवेंद्र चहल ने आउट किया 

00:24 IST भारत को बहुत बड़ी सफलता मिल गई है और अब टीम इंडिया यहां से वापसी कर सकती है

00:23 IST इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जोस बटलर को उमेश यादव ने आउट किया 

00:14 IST जोस बटलर पर पहला विकेट गिरने का कोई असर नहीं हुआ है और वो तेजी से रन बना रहे हैं

00:09 IST इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जेसन रॉय को उमेश यादव ने आउट किया 

00:04 IST इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दिलाई, पहले ओवर में 14 रन आए

दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 47, एम एस धोनी ने 32, सुरेश रैना ने 27 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विले, जेक बॉल, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद ने 1-1 विकेट हासिल किया। इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही ठहराया। 

भारत का पहला विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गया और रोहित शर्मा (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभी स्कोर में 15 रन और जुड़े थे कि पहले शिखर धवन (10) और फिर के एल राहुल (6) रन बनाकर आउट हो गए। जल्दी-जल्दी 3 विकेट गिर जाने के बाद सुरेश रैना और विराट कोहली ने पारी को संभाला और दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की।

हालांकि जब दोनों टिकते नजर आ रहे थे तभी रैना (27) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली ने धोनी के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। लेकिन कोहली अपने अर्धशतक से महज 3 रन से चूक गए और 47 रन बनाकर चलते बना। आखिर में धोनी ने तेजी से रन बनाए और भारत के स्कोर को 148 तक पहुंचा दिया। धोनी ने नाबाद (32) और हार्दिक ने नाबाद (12) रनों की पारी खेली। 

  • 23:24 IST अर्धशतक से चूके विराट कोहली, भारत का 5वां विकेट गिरा
  • 23:17 IST भारत का स्कोर 100 के पार, कोहली-धोनी क्रीज पर
  • 23:02 IST पारी का 13वां ओवर फेंकने आए आदिल राशिद की दूसरी गेंद पर रैना क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद पर उनके बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और विकेटकीपर जोस बटलर ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया
  • 23:00 IST भारत का चौथा विकेट गिरा, सुरेश रैना 27 रन बनाकर आउट
  • 22:54 IST पारी का 12वां ओवर फेंकने आए डेक बॉल की पहली ही गेंद को रैना ने डीप मिड विकेट बाउंड्री के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा
  • 22:53 IST आदिल राशिद की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर विराट कोहली का कैच छूटा और गेंद छह रनों के लिए चली गई
  • 22:52 IST विराट कोहली के पहला चौका 22वीं गेंद पर निकला
  • 22:45 IST 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48 रन पर 3 विकेट है, इंग्लैंड के गेंदबाज दोनों बल्लेबाजों को खामोश रखने में कामयाब रहे हैं
  • 22:37 IST रैना ने प्लंकेट के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मिड ऑन पर चौका जड़कर दबाव कम करने की कोशिश की
  • 22:35 IST विराट कोहली और सुरेश रैना को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं इंग्लैंड के गेंदबाज
  • 22:28 IST प्लंकेट ने उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर के एल राहुल को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया
  • 22:25 IST ओवर की चौथी गेंद पर भारत के दूसरे ओपनर शिखर धवन भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। धवन बेहद मजाकिया लहजे में रन आउट हुए। प्लंकेट ने धवन को शॉर्ट गेंद फेंकी जिसे धवन ने पुल करने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को अच्छे से पुल नहीं कर सके और गेंद उनकी कोहनी पर लगकर पास में गिर गई और इस दौरान मॉर्गन ने तेजी से दौड़कर गेंद को फील्ड किया और साथी खिलाड़ी को गेंद थ्रो कर दी। उसने विकेट पर गेंद मारी और थर्ड अंपायर ने धवन को आउट करार दिया।
  • 22:20 IST शिखर धवन ने जेक बॉल के ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी का पहला चौका जड़ा
  • 22:15 IST शिखर धवन और के एल राहुल टिकने की कोशिश कर रहे हैं और इंग्लैंड के गेंदबाज अब तक काफी किफायती रहे हैं
  • 22:10 IST अपने पहले ही मैच में बॉल ने बड़ी सफलता दिलाई इंग्लैंड को रोहित शर्मा को चलता किया... शॉर्ट गेंद को हवा में मारा और बटलर को कैच थमा बैठे
  • 22:07 IST दूसरा ओवर डाल रहे हैं जैक बॉल... इनका डेब्यू मैच है
  • 22:05 IST पहले ओवर की 5वीं गेंद पर खाता खुला, सिर्फ 1 रन आया ओवर से
  • 22:00 IST रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर..डेविड विली डाल रहे हैं पहला ओवर
  • 21:46 IST  ​इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉस बटलर, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद, जैक बॉल
  • 21:45 IST भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेंन्द्र चहल
  • 21:37 IST भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है
  •  21:33 IST इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयनुसार रात 10 बजे से कार्डिफ में शुरु होगा। भारत पहले मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। आज होने वाले मुकाबले में जहां भारतीय टीम सीरीज अपने नाम दर्ज करने उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड की कोशिश सीरीज में वापसी की होगी। 

हालांकि इंग्लैंड के लिए वापसी आसान नहीं होगा क्योंकि भारत के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल अंग्रेजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुए हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल की फॉर्म भी उनके लिए चिंता का सबब है।

इंग्लैंड की बात करें तो पिछले मैच में जोस बटलर के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था लेकिन इंग्लैंड के पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयर्सटो, और कप्तान इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाज हैं। जो टी20 क्रिकेट के बिग हिटर्स में शामिल हैं। गेंदबाजी में डिपार्टमेंट में लियाम प्लंकट, डेविड विले को वापसी करनी होगी। वहीं स्पिन विभाग में मोइन अली और आदिल राशिद को बड़ी भूमिका निभानी होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement