Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरे वनडे में हुई एम एस धोनी की हूटिंग, युजवेंद्र चहल ने कहा- हमें इसके बारे में कुछ नहीं पता

दूसरे वनडे में हुई एम एस धोनी की हूटिंग, युजवेंद्र चहल ने कहा- हमें इसके बारे में कुछ नहीं पता

एम एस धोनी ने दूसरे वनडे में बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली ने उनका बचाव किया था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 15, 2018 15:15 IST
एम एस धोनी Photo: AP
एम एस धोनी Photo: AP

महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में जहां 10,000 रन के आंकड़े को पार किया वहीं दूसरी तरफ उन्हें भारत की 86 रन की हार के दौरान धीमी बल्लेबाजी के लिए भारतीय समर्थकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 50 ओवर में 236 रन ही बना सका और इस दौरान 58 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के लिए धोनी की आलोचना हुई। इंग्लैंड के जो रूट को यह ‘हैरानी भरा’ लगा लेकिन भारत के युजवेंद्र चहल ने कहा कि उन्हें हूटिंग की घटना की जानकारी नहीं है। इंग्लैंड दौरे के हर ऐक्शन के लिए क्लिक करें

पारी के 46वें ओवर की शुरुआत से पहले भारत की हार लगभग तय हो गई थी क्योंकि टीम को 30 गेंद में 110 रन की जरूरत थी। डेविड विली के ओवर में हालांकि जब धोनी पहली चार गेंद पर रन बनाने में नाकाम रहे तो दर्शक के धैर्य का बांध टूट गया। इसके बाद प्रत्येक खाली गेंद पर हूटिंग हुई जो धोनी के प्रशंसकों की संख्या को देखते आम बात नहीं है। 

इस ओवर के अंत में शारदुल ठाकुर और अक्षर पटेल एनर्जी ड्रिंक और दूसरा बल्ला लेकर आए जिस पर कमेंटेटरों ने कहा कि ये धोनी को रन गति बढ़ाने का संदेश है। अगले ओवर की पहली गेंद पर धोनी कैच देकर पवेलियन लौट गए। (Also Read: वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी)

चहल ने हालांकि कहा कि धोनी को कोई संदेश नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उसे क्या संदेश दिया गया। हार्दिक के आउट होने के बाद मैं, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव और कुलदीप ही बचे थे। इसलिए ऐसा नहीं था कि दो-तीन विशेषज्ञ बल्लेबाज बचे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे बल्लेबाजी का काफी मौका नहीं मिला था इसलिए यह विकेट पर टिकने का मौका था। अगर वह बड़ा शाट मारने की कोशिश में पहले आउट हो जाता तो शायद हम 50 ओवर भी नहीं खेल पाते।’’ इससे इंग्लैंड की टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन रूट इससे थोड़े हैरान थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हां (ये हैरानी भरा था)। लेकिन हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है। हम पेशेवर रवैया अपनाना चाहते थे और कोई मौका नहीं देना चाहते थे। हम खेल के अंत में भारत को आउट करके उन्हें हराने में सफल रहे। इसलिए हमारा ध्यान अपने खेल पर है और मैच के अंत में खुद को मजबूत स्थिति में रखना चाहते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement