भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरा टी20 मुकाबले को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर ने नाबाद 83 और बेयरस्टो ने 40* रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 10 गेंदें शेष रहते जीता। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 157 रन का लक्ष्य दिया था। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की निराशाजनक शुरुआत रही। पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट खोकर मात्र 24 रन बनाए थे, इस दौरान बल्लेबाजों ने कुल 21 डॉट गेंदे खेली। इस मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले रोहित शर्मा जहां 15 रन बनाकर आउट हुए, वहीं केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म को बरकरार रखते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन भी बदले बल्लेबाजी क्रम के बाद कमाल नहीं दिखा पाए, वह भी मात्र चार रन बनाकर आउट हुए। छोटे से अंतराल में तीन विकेट गिरने के बाद कोहली का साथ देने आए पंत ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन कप्तान की गलती के चलते वह भी 25 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद रन बनाने का जिम्मा कोहली पर आया और दबाव की स्थिति में बेहतर परफॉर्म करने वाले कोहली ने अर्धशतक जड़ भारत को 156 रन तक पहुंचाया। कोहली के साथ पांड्या ने नाबाद 17 रन बनाए थे।
भारत टीम: विराट कोहली (C), ऋषभ पंत (WK), केएल राहुल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, एक्सर पटेल, रोहित शर्मा, शिखर धवन , दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, नवदीप सैनी, टी नटराजन, राहुल चाहर
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (wk), इयोन मॉर्गन (c), जेसन रॉय, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, सैम क्यूरन, क्रिस जोर्डन, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, रीस टॉपले , मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन