अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। टीम इंडिया ने ऋषभ पंत के शतक और वॉशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं। भारत अब इंग्लैंड से 89 रन आगे हैं और क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर के साथ अक्षर पटेल मैजूद हैं। वहीं इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं बेन स्टोक्स और जैक लीच को दो-दो सफलता मिली।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- डोमिनिक सिबली, जैक क्रावली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (w), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।