इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर अपनी पहली पारी में 257 रन बना लिए हैं। मैच का आज चौथा दिन है और पहली पारी के आधार पर मेजबान भारत अभी भी इंग्लैंड से 321 रन पीछे हैं। वहीं टीम के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके हैं।
तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत के लिए वाशिंग्टन सुंदर 33 और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं भारत के लिए दिन का आखिरी विकेट ऋषभ पंत (91) के रूप में गिरा था।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की मदद से 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।