भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि अगर भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और पहली पारी में 400-450 रन बनाने होंगे। गांगुली ने कहा, "ये बल्लेबाजों पर निर्भर है। आपको टेस्ट क्रिकेट में 400 रन करने होंगे। अगर वो पहली पारी में 400 रन बनाते हैं तो वो मैच जीत सकते हैं।" गांगुली ने आगे कहा, "भारतीय टीम अच्छी है। अगर वो अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो इंग्लैंड में अच्छा करेंगे। भारत के सीरीज जीतने की संभावनाएं नजर आ रही हैं।" (Also Read: इंग्लैंड दौरे के ऐक्शन की हर खबर)
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है और टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारतीय टीम और विराट कोहली के लिए ये दौरा बेहद अहम है। क्योंकि इंग्लैंड को उनके घर पर हराना दुनिया की हर टीम के लिए एक चुनौती रहती है। कोहली ने जब इससे पहले इंग्लैंड का दौरा किया था तो वो टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। (Also Read: सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें)
ऐसे में कोहली के सामने खुद को साबित करने की चुनौती होगी। आपको ये भी बता दें कि कोहली ने इंग्लैंड में अब तक एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है। कोहली इंग्लैंड में शतकों के सूखे से गुजर रहे हैं। लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि वो अपने शतकों के सूखे को खत्म करने में जरूर कामयाब रहेंगे। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से खेला जाएगा।