रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20, वनडे सीरीज में जमकर रन बनाए थे। रोहित सीमित ओवरों में बेहतरीन लय में नजर आए थे। लेकिन जैसे ही टेस्ट सीरीज शुरू हुई वैसे ही रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया। अब टेस्ट सीरीज में हार मिलने के बाद एक बार फिर से रोहित शर्मा याद आ रहे हैं। भारत के पूर्व खिलाडी़ दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि टीम में रोहित शर्मा को होना चाहिए था। वेंगसरकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत ने टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को ना खिलाकर बड़ी गलती की है। रोहित को टेस्ट से इसलिए बाहर किया गया था क्योंकि को वो निरंतर अच्छा नहीं कर रहे थे। लेकिन उन्हें टीम में जगह दी जानी चाहिए थी।'
वेंगसरकर ने आगे कहा, 'भारत को इस सीरीद में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो शॉट खेले और जरूरत के समय गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेले। ऐसे में विराट कोहली के लिए रोहित एक अच्छे खिलाड़ी साबित हो साबित हो सकते थे। रोहित को बाहर कर सेलेक्टर्स ने ये दिमाग नहीं लगाया कि उनकी जगह कौन ले सकता है। इंग्लैंड के हालातों में रोहित की जगह वो कौन सा खिलाड़ी हो सकता है जो अच्छा कर सकता था।'
वेंगसरकर का ये भी मानना है कि अगर पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया गया था तो उन्हें खिलाया भी जाना चाहिए था। वेंगसरकर ने कहा, 'गर सेलेक्टर्स ने शॉ को चुना था तो उन्हें टीम में जगह भी दी जानी चाहिए थी क्योंकि दोनों ओपनर लगातार फ्लॉप हो रहे थे। हालांकि मेरा मानना ये भी है कि पृथ्वी शॉ को पहले घरेलू मैचों में मौका दिया जाना चाहिए और इसके बाद इंग्लैंड में आजमाया जाना चाहिए। लेकिन अब भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है और ऐसे में उन्हें आजमाए जाने में कोई हर्ज नहीं है।'
पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। लेकिन चौथे मैच में दोनों में से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। अब माना जा रहा है कि पांचवें टेस्ट में शॉ को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, हनुमा को भी मौका मिल सकता है।