Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जहीर खान ने भारतीय तेज गेंदबाजी की तारीफ की, कहा- मजबूत है बेंच स्ट्रेंथ

जहीर खान ने भारतीय तेज गेंदबाजी की तारीफ की, कहा- मजबूत है बेंच स्ट्रेंथ

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह चुटिल हैं और ऐसे में जिम्मेदारी दूसरे तेज गेंदबाजों पर रहेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 22, 2018 14:09 IST
भारतीय टीम Photo: Getty Images- India TV Hindi
भारतीय टीम Photo: Getty Images

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत के पास चोटिल तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी की भरपाई करने के लिए मजबूत विकल्प (बेंच स्ट्रैंथ) मौजूद हैं। ये दोनों तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले तीन टेस्ट के लिए बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शारदुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी टीम में शामिल हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान अनफिट बुमराह दूसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध होंगे।  (Also Read: इंग्लैंड दौरे के ऐक्शन की हर खबर)

पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एक अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा। जहीर ने कहा, ‘‘बुमराह पहले कुछ मैचों के दौरान चोटिल रहेंगे और भुवनेश्वर कुमार को भी चोट लगी है जो आगामी सत्र को देखते हुए चिंता की बात है। लेकिन मेरा मानना है कि इनकी चोटों के बावजूद पांच मैचों की सीरीज काफी लंबी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जो भी गेंदबाज खेलें उन्हें आगे बढ़कर अगुआई करनी होगी। मेरा मानना है कि मोहम्मद शमी का रिकार्ड अच्छा है।’’ जहीर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के इस नजरिये से सहमत हैं कि पिछले कई सालों में ये भारत का सबसे पूर्ण और संतुलित तेज गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने कहा, ‘‘हां बेशक। अगर आप शैली देखें, प्रत्येक गेंदबाज की शैली, आप कह सकते हो कि ये पूर्ण आक्रमण है। क्योंकि विभिन्न हालात में विभिन्न गेंदबाज अधिक प्रभावित करते हैं।’’  (Also Read: सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें)

भारत के लिए 311 टेस्ट विकेट चटकाने वाले 39 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत को पूरे मैच के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हालात को देखते हुए मुझे लग रहा है कि ये भारतीय गर्मियां हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम के प्रदर्शन में पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान निरंतरता रहेगी।’’ जहीर ने कहा, ‘‘पांच मैचों की सीरीज लंबी सीरीज है और उम्मीद करता हूं कि हमारे गेंदबाज फिट रहेंगे और पूरी टीम फिट रहेगी। क्योंकि लंबी सीरीज में ये जरूरी है कि वो एक टीम के रूप में एकजुट रहें।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement