Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs England 2018: इंग्लैंड में ये होंगे विराट कोहली के 2 सुपर कमांडर!

India vs England 2018: इंग्लैंड में ये होंगे विराट कोहली के 2 सुपर कमांडर!

चेतेश्वर  पुजारा-अजिंक्य रहाणे करेंगे वार, अंग्रेज़ों का होगा बुरा हाल!

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 23, 2018 19:48 IST
चेतेश्वर पुजारा और...
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे Photo: Getty Images

टीम इंडिया 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। टी20 सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब टीम टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। लगभग सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। टीम का ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के प्लेयर्स शानदार फॉर्म में हैं। खासतौर पर मिडिल ऑर्डर जिसमें पुजारा-रहाणे की जोड़ी है। कहना गलत नहीं होगा कि अगर ये जोड़ी चल गई तो टीम इंडिया की जीत पक्की समझिए। ये दोनों ही बल्लेबाजों को टेस्ट मैचों का स्पेशलिस्ट कहा जाता है। साल 2014 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो रहाणे ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जमाया और टीम को जीत भी दिलाई। टेस्ट में रहाणे टीम इंडिया के उप-कप्तान भी हैं। उनपर अब अच्छी बल्लेबाजी के अलावा टीम को जीताने की जिम्मेदारी भी होगी। कप्तान को उनसे एक बार फिर लॉर्ड्स जैसी पारी की उम्मीद होगी। रहाणे ने इंग्लैंड में 10 पारियों में 33.22 की औसत से 299 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है।(Also Read: इंग्लैंड दौरे के ऐक्शन की हर खबर)

इसके अलावा पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। टेस्ट में वो टीम की दीवार कहे जाते हैं जो मुश्किल वक्त पर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पुजारा ने इस दौरे पर स्पेशल तैयारी भी की है। वो इंग्लैंड में इस साल लगातार काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं। काउंटी खेलने का फायदा पुजारा को मिलेगा। वो काउंटी इसलिए भी खेल रहे हैं ताकि वहां की कंडीशंस में ढल सकें। यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए पुजारा शतक भी जमा चुके हैं। (Also Read: सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें)

साल 2014 में पुजारा ने इंग्लैंड में 10 पारियों में 222 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम से खेलते हुए पुजारा ने 57 टेस्ट में 50.52 के औसत से 4496 रन बनाए हैं। उनके खाते में 17 अर्धशतक, 14 शतक और 3 दोहरे शतक हैं। आंकड़ों से साफ है कि पुजारा और रहाणे इंग्लैंड में विराट के लिए करण-अर्जुन की तरह हैं। अगर इन दोनों का बल्ला एक साथ चल पड़ा तो इंग्लैंड में टीम इंडिया की फतह पक्की समझिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement