Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENGvIND: 1000 टेस्ट खेलने वाला पहला देश बनेगा इंग्लैंड, फिर भी इस मामले में ऑस्ट्रेलिया से पीछे

ENGvIND: 1000 टेस्ट खेलने वाला पहला देश बनेगा इंग्लैंड, फिर भी इस मामले में ऑस्ट्रेलिया से पीछे

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 1 अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 24, 2018 19:31 IST
इंग्लैंड क्रिकेट टीम- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड क्रिकेट टीम

नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 1 अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगी। दरअसल इंग्लैंड 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ने 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला था लेकिन सबसे पहले अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलने का गौरव इंग्लैंड की टीम को मिलेगा। 

इंग्लैंड ने अब तक 999 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच इस लिहाज से टेस्ट क्रिकेट के लिये ऐतिहासिक बन जाएगा। आस्ट्रेलिया ने अब तक 812 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर है। आस्ट्रेलिया ने हालांकि रिकार्ड 383 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड 357 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। 

इंग्लैंड को 297 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने 345 मैच ड्रा खेले। सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले देशों में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज (535), भारत (522), दक्षिण अफ्रीका (427), न्यूजीलैंड (426), पाकिस्तान (415), श्रीलंका (274), बांग्लादेश (108), जिम्बाब्वे (105) और आईसीसी विश्व एकादश, अफगानिस्तान, आयरलैंड (तीनों एक-एक) का नंबर आता है। वैसे अब तक कुल 2313 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। 

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए अब तक का सफर मिला जुला रहा है। जहां भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी तो वहीं वनडे सीरीज में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब बारी है टेस्ट सीरीज की। 1 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement