Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहला टेस्ट हारने के बाद विराट कोहली के 5 बयानों में दिखा उनका दर्द, इमोशन और बदले की भूख

पहला टेस्ट हारने के बाद विराट कोहली के 5 बयानों में दिखा उनका दर्द, इमोशन और बदले की भूख

भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Written by: Manoj Shukla
Updated : August 04, 2018 19:34 IST
विराट कोहली ने कहा कि...
विराट कोहली ने कहा कि दूसरे मैच में वापसी की कोशिश करेंगे। Photo: Getty Images

बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये मैच तब तक भारत के पक्ष में नजर आ रहा ता जब तक विराट कोहली क्रीज पर थे। लेकिन जैसे ही कोहली आउट हुए, वैसे ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया और भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। मैच में विराट कोहली को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका और सितारों से सजी भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कोहली ने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए। मैच के बाद विराट कोहली काफी टूटे हुए नजर आ रहे थे और उनके बयानों से ये साफ झलक भी रहा था। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कोहली के बयानों में उनका दर्द, इमोशन और बदले की भूख दिखाई दी। आइए आपको बताते हैं कि मैच के बाद कोहली ने क्या कुछ कहा। Also Read: ब्रायन लारा को पछाड़कर विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2 कीर्तिमान किए हासिल

बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे: विराट कोहली ने कहा कि हम इससे अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे। बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और वो इस पर काबू पा सकते थे। पहली पारी में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था और बल्लेबाजों को उनसे सीखने की जरूरत थी। Also Read: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच देखने इंग्लैंड जाएंगी शर्मिला टैगोर

हमने मैच में वापसी की: कोहली ने कहा कि मैच में कई पल ऐसे आए जब हमने मुकाबले में वापसी की। इंग्लैंड की टीम बेहद खतरनाक है और उन्होंने हमें 1-1 रन के लिए तरसाए रखा। इंग्लैंड की टीम आपको कभी भी आसानी से रन नहीं देती और ना ही मैच छोड़ती है। हालांकि इस मैच ने सीरीज को रोमांचक बना दिया है और एक अच्छी दिशा दिखाई है।Also Read: एजबेस्टन टेस्ट: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने पहले कोहली से सीखा फिर भारत को पीटा, मैच के बाद किया खुलासा

एक और साझेदारी होती तो जीत जाते: कोहली के चेहरे पर हार का दर्द साफ झलक रहा था और उन्हें एक और साझेदारी का मलाल था। कोहली ने अपने बयान में कहा कि अगर दूसरी पारी में एक और अच्छी साझेदारी हो जाती तो हम मैच जीत सकते थे। Also Read:बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त, कोहली की पारी गई बेकार

अगले मैच में वापसी पर लगाना होगा ध्यान: कोहली ने ये भी कहा कि अब हमें फिर से एकजुट होना होगा और अगले मैच में वापसी करने पर ध्यान लगाना होगा। हमें सकारात्मक रहने और इस मैच से सीखने की जरूरत है। हालांकि टेस्ट सीरीज में हमने जिस तरह की शुरुआत की है उससे मुझे गर्व हो सकता है।

टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को खासा तवज्जो देते हैं और उन्होंने मैच के बाद ये कहा भी। कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है। पांच दिन तक खुद को परखने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। ये काफी अच्छा मैच था। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिन्होंने भी इस मैच को घर या स्टेडियम से देखा वो खासा रोमांचित हुआ होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement