Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टॉस के बाद विराट कोहली ने की ऐसी गलती, हो गई टीम इंडिया की हार तय! जानें कारण

IND vs ENG: टॉस के बाद विराट कोहली ने की ऐसी गलती, हो गई टीम इंडिया की हार तय! जानें कारण

पुजारा को बाहर रखने का असर क्या पड़ेगा इसका जवाब तो मैच के बाद ही पता चलेगा लेकिन कुछ आंकड़े ऐसे हैं जो विराट कोहली को चौंका सकते हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 01, 2018 15:48 IST
चेतेश्वर पुजारा- India TV Hindi
Image Source : PTI चेतेश्वर पुजारा

बर्मिंघम। आज से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया है। पुजारा को बाहर रखने का असर क्या पड़ेगा इसका जवाब तो मैच के बाद ही पता चलेगा लेकिन कुछ आंकड़े ऐसे हैं जो विराट कोहली को चौंका सकते हैं। 

जी हां, दरअसल टीम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कहे जा रहे चेतेश्वर पुजारा की जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की दीवार कहे जा रहे पुजारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करके कोहली ने बड़ी भूल कर दी। 

दरअसल पुजारा के खेलने से टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत बढ़ जाता है। पुजारा जिन मैचों में खेले हैं उनमें भारत को 56.90 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है। वहीं जिन मैचों में पुजारा नहीं खेले हैं उनमें भारत को केवल 26.09 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है। कुल मिलाकर पुजारा ने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें भारत को 33 मैचों में जीत और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं।

इसके अलावा जब पुजारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया तब भारत को 23 मैचों में से 10 में हार का सामना करना पड़ा है और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं केवल 6 मैचों में जीत मिली है। कुल मिलाकर पूरे टेस्ट करियर में 58 टेस्ट में 4531 रन, 14 शतक, 17 अर्द्धशतक पुजारा के नाम हैं। लेकिन इंग्लैंड में 5 टेस्ट में 222 रन, 1 अर्द्धशतक के साथ पुजारा का प्रदर्शन औसत रहा है। यही वजह मानी जा रही है कि पुजारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement