Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस तरह जताया अपना प्यार, अनुष्का शर्मा ने बजाईं तालियां

शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस तरह जताया अपना प्यार, अनुष्का शर्मा ने बजाईं तालियां

विराट कोहली ने इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला शतक लगाया और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 03, 2018 14:53 IST
India vs England, 1st Test Match
विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद अपनी वेडिंग रिंग किस की थी। Photo: Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने साबित किया कि क्यों वो दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं। इस सीरीज से पहले सबकी नजरें विराट कोहली पर थीं कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। ऐसा इसलिए था क्योंकि साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। लेकिन साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने शानदार शतक लगा दिया। कोहली ने बेहद ही कठिन परिस्थितियों में ये शतक लगाया था। शतक लगाने से पहले कोहली को दो जीवनदान भी मिले थे। लेकिन कोहली ने मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और इंग्लैंड की धरती पर पहला शतक जड़ दिया। जैसे ही कोहली ने शतक लगाया, वैसे ही उन्होंने दमदार जश्न मनाया। कोहली ने शतक लगाने के बाद अपने गले की वेडिंग रिंग को किस किया और अनुष्का शर्मा की तरफ इशारा करने लगे। (Also Read: इंग्लैंड में पहला शतक जड़ते ही कोहली ने अपने नाम किए ये 5 'विराट' रिकॉर्ड)

अनुष्का शर्मा भी कोहली की हौसला अफजाई के लिए मैदान में मौजूद थीं और कोहली को शतक लगाकर इस तरह का जश्न मनाते देख वो भी खड़े होकर तालियां बजाने लगीं। आपको बता दें कि कोहली के इस तरह के जश्न के बाद ट्विटर पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे और हर कोई अपनी-अपनी तरह से कोहली को बधाई देने लगा। कोहली भारत के अकेले बल्लेबाज रहे जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और बेहतरीन बल्लेबाजी की। कोहली के अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज 30 के आंकड़े को भी नहीं छू सका। 

आपको बता दें कि कोहली 149 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। कोहली ने अपनी पारी में 22 चौके और 1 छक्का लगाया। कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 274 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे और उसे पहली पारी के आधार पर 13 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। हालांकि दूसरी पारी की शुरुआत में आर अश्विन ने एलेस्टर कुक को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी है और अब टीम इंडिया इंग्लैंड को जल्द समेटने की कोशिश करेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement