Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: कप्तान, उप कप्तान ने मिलकर छोड़ा कैच, मोहम्मद शमी ने लिया बदला

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: कप्तान, उप कप्तान ने मिलकर छोड़ा कैच, मोहम्मद शमी ने लिया बदला

कीटन जेनिंग्स ने आउट होने से पहले 42 रनों की पारी खेली, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने दिया था जीवनदान।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 01, 2018 18:58 IST
कीटन जेनिंग्स को 9 रन...
कीटन जेनिंग्स को 9 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था। Photo: Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी के छठे ओवर में कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मिलकर कैच छोड़ दिया। दोनों खिलाड़ियों को शानदार फील्डर माना जाता है लेकिन दोनों ने ही कीटन जेनिंग्स का आसान कैच टपका दिया। दरअसल, पारी के छठा ओवर ईशांत शर्मा फेंक रहे थे। इस दौरान ओवर की तीसरी गेंद ने जेनिंग्स के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद दूसरी स्लिप में खड़े विराट कोहली और तीसरे स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे के पास गई। इस दौरान रहाणे ने डाइव लगाई और गेंद उनके हाथों पर आ भी गई लेकिन जब वो नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से पिसल गई। इस दौरान कोहली ने भी कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनकी भी कोशिश नाकाम रही। कैच छोड़ने के बाद रहाणे कोहली की तरफ देख रहे थे और कोहली के चेहरे के हाव-भाव से साफ नजर आ रहा था कि मानो वो कह रहे हों कि ये मेरा कैच था। (Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट लाइव क्रिकेट स्कोर: मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, जेनिंग्स 42 रन बनाकर बोल्ड)

आपको बता दें कि जेनिंग्स आखिर में (42) रन बनाकर आउट हुए और उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन रूट के इस फैसले को अश्विन ने गलत साबित कर दिया और कुक (13) को आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती झटका दे दिया। हालांकि पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद जेनिंग्स और रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। (Also Read: India vs England, Live Streaming Cricket: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Network)

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। जब जेनिंग्स अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ते दिख रहे थे तभी उन्हें शमी ने आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। जेनिंग्स ने आउट होने से पहले (42) रनों की पारी खेली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement