Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शिखर धवन ने छोड़े बेहद आसान कैच तो फैंस ने लिया निशाने पर, किसी ने उड़ाया मजाक, तो किसी ने सुनाई खरी-खोटी

शिखर धवन ने छोड़े बेहद आसान कैच तो फैंस ने लिया निशाने पर, किसी ने उड़ाया मजाक, तो किसी ने सुनाई खरी-खोटी

शिखर धवन ने स्लिप में बेहद खराब फील्डिंग की और 4 कैच छोड़े।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 03, 2018 20:13 IST
शिखर धवन ने बेहद खराब...
शिखर धवन ने बेहद खराब फील्डिंग की। Photo: Getty Images

शिखर धवन के लिए पहला टेस्ट मैच किसी लिहाज से अच्छा साबित नहीं हो रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से फ्लॉप होने के बाद धवन फील्डिंग में भी बेहद खराब प्रदर्शन करते नजर आए और उन्होंने 1-1 कर कुल 4 कैच टपकाए। धवन ने कुल मिलाकर 4 कैच छोड़े। इस दौरान कई कैच बेहद आसान भी थे। धवन इंग्लैंड की दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक सिर्फ 1 कैच ही ले सके थे और उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का कैच लपका। लेकिन उन्होंने बहुत ही खराब फील्डिंग की और कई कैच टपकाए। धवन की खराब फील्डिंग पर सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक बनाया गया और कई लोग उनकी खराब फील्डिंग से खासा निराश भी नजर आए। 

धवन अगर 4 कैच पकड़ लेते तो इंग्लैंड की टीम बेहद कम स्कोर पर ऑल आउट हो जाती। लेकिन धवन की खराब फील्डिंग का असर साफ देखा जा सकता था और एक समय कम स्कोर पर सिमटती दिख रही इंग्लैंड की टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचती नजर आने लगी थी। आपको बता दें कि तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय गेंदबाजों के लिए शानदार रही और आर अश्विन ने पहले कीटन जेनिंग्स और फिर कप्तान जो रूट को पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद ईशांत शर्मा शो शुरू हुआ और उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। ईशांत शर्मा की गेंदों का मेजबान टीम के बल्लेबाजों के सामने कोई जवाब नहीं था। ईशांत ने कहर बरपाती गेंदबाजी की और 4 विकेट झटक लिए। इसके बाद उनेश यादव ने भी 1 विकेट लेकर इंगलैंड के 8 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। हालांकि धवन की खराब फील्डिंग का खामियाजा भारत को कितना भुगतना पड़ेगा ये तो वक्त बताएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail