Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN, अभ्यास मैच Highlights: राहुल (108) और धोनी (113) की शतकीय पारी, भारत ने अपने आखिरी अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से हराया, कुलदीप-चहल ने झटके 3-3 विकेट

IND vs BAN, अभ्यास मैच Highlights: राहुल (108) और धोनी (113) की शतकीय पारी, भारत ने अपने आखिरी अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से हराया, कुलदीप-चहल ने झटके 3-3 विकेट

राहुल ने 99 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाये और चौथे नंबर पर अपना दावा मजबूत किया। धोनी ने 78 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 28, 2019 23:42 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर, वर्ल्ड कप 2019 भारत बनाम बांग्लादेश, IND vs BAN 10th Warm-up game Score: भारत बन
Image Source : AP लाइव क्रिकेट स्कोर, वर्ल्ड कप 2019 भारत बनाम बांग्लादेश, IND vs BAN 10th Warm-up game Score: भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर ब्लॉग अपडेट आईसीसी विश्व कप 2019 वार्म-अप मैच लाइव क्रिकेट स्कोर टुडे

केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के शतकों से विश्व कप से पहले मध्यक्रम को लेकर आश्वस्त होने वाले भारत ने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 95 रन से हराकर क्रिकेट महाकुंभ से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की। राहुल ने 99 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाये और चौथे नंबर पर अपना दावा मजबूत किया। धोनी ने 78 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल हैं। इन दोनों पांचवें विकेट के लिये 164 रन की साझेदारी करके भारत को चार विकेट पर 102 रन की संकटपूर्ण स्थिति से उबारकर सात विकेट पर 359 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से मुशफिकुर रहीम (90) और लिट्टन दास (73) ही टिककर खेल पाये। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश के केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। 

वर्ल्ड कप 2019, IND vs BAN अभ्यास मैच, क्रिकेट स्कोर:

IND 359/7 (50.0)

BAN 264-all out (49.3)

11:30 PM राहुल (108) और धोनी (113) की शतकीय पारी, भारत ने अपने आखिरी अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से हराया, कुलदीप-चहल ने झटके 3-3 विकेट। आखिरी विकेट के रूप में बांग्लादेश का विकेट मेहदी हसन के रूप में गिरा। 

11:25 PM विकेट! 262 के स्कोर पर बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा, सैफुद्दीन 18 रन बनाकर चहल का तीसरा शिकार बने

11:16 PM छक्का! मेहदी हसन ने चहल को उनके सिर के ऊपर से जड़ा एक धमाकेदार छक्का। 

11:11 PM चौका! लॉन्ग ऑफ की दिशा में सैफुद्दीन ने विजय शंकर को जड़ा एक बेहतरीन शॉट।

10:55 PM विकेट! बांग्लादेश को लगा एक और झटका, 216 के स्कोर पर 8वां विकेट गिरा। सब्बीर रहमान 7 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। जडेजा ने किया बोल्ड। पिछले 7 गेंदों में तीन विकेट गिरे हैं और एक भी रन नहीं बना। 

10:52 PM विकेट! एक के बाद एक कुलदीप ने झटका दूसरा विकेट, 216 के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, मुशफिकुर रहीम के बाद मोसाद्देक 0 पर आउट। कुलदीप की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने किया LBW आउट।

10:50 PM विकेट! 216 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, कुलदीप ने मुशफिकुर रहीम को किया बोल्ड, रहीम ने बनाए 90 रन। 

10:46 PM छक्का! मुशफिकुर रहीम कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौके के बाद इस बार जडेजा को डीप मिड विकेट पर जड़ा छक्का। 

10:40 PM चौका! शब्बीर रहमान ने कुलदीप यादव को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा। 

10:35 PM विकेट! 191 के स्कोर पर आधी बांग्लादेश की टीम पवेलियन लौटी, कुलदीप ने महमूदुल्लाह को किया बोल्ड। कुलदीप के खाते में पहला विकेट गया। महमूदुल्लाह 9 रन बनाकर आउठ हुए। बांग्लादेश को जीत के लिए अब 86 गेंदों में 169 रन चाहिए। 

10:33 PM चौका! महमूदुल्लाह के बल्ले से थर्डमैन पर निकला चौका। कुलदीप की गेंद पर जड़ा एक रिस्की शॉट।

10:26 PM चौका! मुशफिकुर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस बार चहल को डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर शानदार चौका जड़ा। 

10:21 PM विकेट! एक के बाद एक चहल ने झटका दूसरा विकेट, लिट्टन दास के बाद मिथुन 0 पर LBW आउट। बांग्लादेश का स्कोर 169/4

10:18 PM विकेट! 169 के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, लिट्टन दास 73 रन बनाकर स्टंप आउट। चहल के खाते में गई पहली विकेट। भारत को काफी समय से विकेट की तलाश थी। दास ने 90 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। हालांकि चहल की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद मिस कर गए और बाकी का काम धोनी ने कर दिया। 

10:15 PM चौका! रहीम ने चहल को डीप मिड विकेट के ऊपर से एक करारा शॉट जड़ा। भारत को इस समय विकेट की सख्त जरूरत है। 

10:04 PM फिफ्टी! लिटन दास के बाद मुशफिकुर रहीम ने भी जड़ा अर्धशतक, अच्छी स्थिति में बांग्लादेश। रहीम ने 58 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 

10:02 PM चौका! एक के बाद एक लिटन दास के बल्ले से निकला एक और कमाल का शॉट। इस बार चहल को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा। 

10:00 PM चौका! लिटन दास कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस बार रविंद्र जडेजा को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा। 

09:56 PM चौका! लिटन दास ने चहल को जड़ा एक बेहतरीन स्वीप शॉट और चौका बटोरा। 

09:51 PM चौका! चहल की गेंद पर स्लिप की दिशा में लिटन दास ने जड़ा चौका, 65 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक। दास ने 68 गेंदों में 55 रन बनाकर अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

09:45 PM कोहली ने किया गेंदबाजी में बदलाव, युजवेंद्र चहल को थमाई गेंद। चहल ने पहले ओवर में दिए चार रन। रहीम और दास के बीच 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है, दोनों कोई भी जोखिम नहीं उठा रहे हैं।

09:33 PM चौका! कुलदीप यादव की गेंद पर लिटन दास ने सर के उपर से मारा सीधा चौका। पारी के बीसवे और कुलदीप के पांचवे ओवर से आए 11 रन। अपना दूसरा ओवर डालने आए विजय शंकर। 

09:28 PM पारी के अट्ठारहवें और कुलदीप के चौथे ओवर से आए 4 रन, बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 24 तो लिटन दास 35 रन बनाकर क्रीज पर डंटे हुए हैं।

09:20 PM चौका! भुवनेश्वर कुमार की लेंथ को पिक करके मुशफिकुर रहीम ने मारा शानदार चौका। पांच ओवर में 19 रन दे चुके हैं भुवनेश्वर कुमार। 

09:12 PM पारी के पंद्रहवे ओवर में भुवी की पहली गेंद पर लिटन दास ने मारा शानदार चौका। 

08:56 PM पारी के दसवें और अपने पांचवे ओवर में बुमराह ने एक रन देकर झटके दो विकेट। भुनेश्वर कुमार 3 ओवर में 9 रन तो कुलदीप 2 ओवर में 12 रन दे चुके हैं। 

08:50 PM विकेट! बुमराह की गेंद पर लाइन से भटके सौम्य सरकार कार्तिक को दे बैठे कैच, इसके अगली ही गेंद पर यार्कर से शकीब अल हसन भी बिना खाता खोले बने शिकार।

08:44 PM आठ ओवर के बाद कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को दिया गेंदबाजी का मौका। पहले ओवर में भुवी ने दिया सिर्फ एक रन। 

08:40 PM चौका! बुमराह की गेंद पर लिटन दास ने पहले मारा शानदार सतरत ड्राइव उसके बाद अगली गेंद पर लाजवाब पुल शॉट खेलकर जड़ा चौका। 

08:36 PM तीन ओवर में 13 रन बुमराह तो 4 ओवर में 22 रन शमी दे चुके हैं। 24 गेंदों में 24 रन सौम्य सरकार तो 19 गेंदों में 9 रन बनाकर लिटन दास विकेट पर टिके हैं।  

08:21 PM चौका! बुमराह की गेंद पर लिटन दास ने चतुराई भरे मारे दो शानदार चौके।

08:14 PM चौका! लिटन दास ने शमी की गेंद पर पॉइंट की दिशा में मारा शानदार शॉट, मिला चौका। लिटन 7 रन तो सौम्य सरकार 14 रन बनाकर नाबाद। 

08:11 PM बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास और सौम्य सरकार ने की शानदार शुरुआत, मोहम्मद शमी के पहले ओवर में जड़े 12 रन। 

07:32 PM 50वें ओवर से आए 11 रन, शाकिब अल हसन ने 58 रन देकर हासिल किए 2 विकेट। रविन्द्र जडेजा ने अंत में 4 गेंदों में तेज़ी से बटोरे 11 रन, दिनेश कार्तिक 7 रन पर रहे नाबाद। 

07:28 PM पारी के आखिरी ओवर में शकीब को लम्बा शॉट मारने के चक्कर में बोल्ड हुए धोनी, 78 गेंदों में जड़ें 113 रन।

07:26 PM पारी के 49वें ओवर से आए 21 रन, जिसमें धोनी ने मारे दो शानदार छक्के।

07:21 PM छक्का! धोनी ने अबू जाएद की गेंद पर सीधा छक्का मार कर शतक किये पूरा। 73 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं धोनी। 

07:15 PM विकेट! शकीब की वाइड लेंथ गेंद को बाहर मारने के चक्कर में हार्दिक मिडऑन पर फील्डर को दे बैठे कैच। 

07:12 PM छक्का! हार्दिक पंड्या ने चलाया बल्ला, शकीब अल हसन की दो लगातार गेंदों पर पहले छक्का फिर जड़ा चौका। 

07:08 PM छक्का! रूबल हुसैन ने धोनी के पाले में गेंद, उन्होंने लम्बा छक्का मिड ऑफ में लगा गेंद को भेजा दर्शकों के पास। 72 गेंदों में 99 रन बनाकर नाबाद है धोनी। 

07:04 PM चौका! बांग्लादेश के पार्ट टाइम गेंदबाज सब्बीर रहमान पर धोनी ने बोला हमला, चार गेंदों में मारें तीन दमदार चौकें। 5 ओवर में तीस रन देकर एक विकेट हासिल कर चुकें हैं सब्बीर रहमान। 

07:01 PM छक्का! इंग्लैंड में धोनी का माही अंदाज जारी, गेंदबाज के सर के उपर से मारा शानदार छक्का। 45वें ओवर से आए 12 रन। 

06:55 PM विकेट! पार्ट टाइम गेंदबाज सब्बीर रहमान की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में के. एल राहुल ने गंवाया अपना विकेट। 99 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हुए राहुल, 12 चौके व 4 छक्के जड़े।

06:52 PM छक्का! शतक मारने के बाद के. एल राहुल ने बदला गियर, मुस्ताफिजुर को शॉट गेंद पर मनमोहक पूल शॉट खेल कर भेजा स्टैंड पर, कमल का शॉट। 

06:45 PM  शतक! के. एल. राहुल ने नंबर चार की समस्या को विश्व कप से पहले किये हल, नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में जड़ा शतक। 

06:40 PM छक्का! चार नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए के.एल राहुल शतक के करीब, मुस्तफिजुर की गेंद पर मारा शानदार छक्का। 40वें ओवर से आए 8 रन।

06:32 PM चौका! मुस्तफिजुर आए हैं 39वां ओवर लेकर। लेकिन पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने जड़ा चौका। 

06:25 PM एमएस धोनी ने मात्र 40 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर दी। धोनी के बल्ले से अब तक 5 चौके और तीन छक्के निकल चुके हैं। 

06:24 PM छक्का! एमएस धोनी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 37वें ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर 95 मीटर लंबा छक्का जड़ा। गेंद खो गई है। अंपायर्स ने नई गेंद दी है। 

06:11 PM चौका! क्लासिक केएल राहुल शॉट। खूबसूरत टाइमिंग और गेंद पर को भेद दिया सीमा रेखा पार चार रनों के लिए। बहुत ही शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं केएल राहुल।

06:00 PM छक्का! इस बार एमएस धोनी ने आगे बढ़ते हुए जड़ा एक पावर फुल शॉट। 

05:59 PM चौका! केएल राहुल ने इस बार फाइन लेग पर जड़ा स्वीप शॉट से चार रन बटोरे। केएल राहुल आज बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

05:57 PM छक्का! चौके के बाद केएल राहुल ने शाकिब को सिर के ऊपर से जड़ा एक और धमाकेदार छक्का। लॉन्ग ऑन पर जड़ा खूबसूरत शॉट।

05:56 PM चौका! केएल राहुल ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शाकिब को जड़ा एक शानदार चौका। 

05:50 PM चौका! एमएस धोनी के बल्ले से लॉन्ग ऑन पर निकला एक शानदार चौका। 

05:42 PM फिफ्टी! केएल राहुल ने 45 गेंदों में जड़ी एक शानदार फिफ्टी, लगाए 7 चौके एक छक्का। राहुल एक से बढ़कर एक शानदार शॉट खेल रहे हैं। 

05:34 PM छक्का! केएल राहुल के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का। 25वां ओवर में लेकर आए शाकिब को पहली ही गेंद पर राहुल ने एक लंबा छक्का जड़ा। 

05:24 PM चौका! केएल राहुल ने एक और छोटी गेंद पर चौके के लिए बाउंड्री पार पहुंचाया। 

05:22 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं एमएस धोनी। दूसरे छोर पर केएल राहुल (25*) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

05:22 PM विकेट! 102 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर 2 रन बनाकर आउट। बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद कीपर के हाथों में गई। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/4

05:19 PM चौका! केएल राहुल ने रूबेल की शॉर्ट-पिच गेंद पर एक कमाल का चौका जड़ा। शानदार शॉट। इसी चौके के साथ भारत का स्कोर 100 के पार हो गया। 

05:08 PM विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर आए हैं।

05:05 PM आउट! 19वें ओवर में सैफुद्दीन ने भारत को तीसरा झटका दे दिया है। विराट 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

05:01 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने जड़ा चौका। इसके साथ ही कोहली 46 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

04:57 PM 18वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए रुबेल हुसैन आए हैं और सामने स्ट्राइक पर हैं कप्तान विराट कोहली। 

04:49 PM चौका! विराट कोहली के बल्ले से निकला एक और बेहतरीन चौका। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर फाइन लेग पर जड़ा चौका। 

04:48 PM चौका! विराट कोहली के बल्ले से निकला एक शानदार चौका। इस बार रूबेल की गेंद पर जड़ा चौका। 

04:38 PM विकेट! 50 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा 19 रन बनाकर बोल्ड। रूबेल हुसैन ने अपने पहले ही ओवर में भारत को दिया झटका। रोहित ने 42 गेंदों में 19 रन बनाए। अब बल्लेबाजी करने आए हैं केएल राहुल। 

04:35 PM 14वां ओवर लेकर आए हैं रूबेल हुसैन। भारतीय बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं। 13.2 ओवर में भारत का स्कोर 50/1 हो गया है। 

04:20 PM 10 ओवर में भारतीय टीम ने शिखर धवन (1) का विकेट खोकर 34 रन बनाए। 

04:10 PM चौका! खराब फील्डिंग। मुर्तजा की गेंद पर रोहित शर्मा ने बटोरा चौका। 

04:04 PM भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही है। रोहित शर्मा 20 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली जरूर 9 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

03:58 PM चौका! भाग्यशाली रहे विराट कोहली। हालांकि मुर्तजा की गेंद पर थर्डमैन पर चौका बटोरा। 

03:43 PM विकेट! 5 के स्कोर पर भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट। मुस्तफिजुर ने किया LBW आउट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं विराट कोहली। 

03:43 PM दूसरा ओवर लेकर आए हैं कप्तान मशरफे मुर्तजा। 

03:42 PM बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच, रोहित-धवन क्रीज पर। पहले ओवर में केवल 4 रन आए। 

03:35 PM बारिश रुक गई है। 3 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा मैच। 

03:15 PM बारिश के कारण फिर रुका मैच, केवल दो गेंदों का हो पाया खेल। 2 गेंदों के बाद भारत का स्कोर 04/0 रन है।

03:10 PM बारिश के चलते मैच 10 मिनट लेट शुरू हुआ है। फिलहाल रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी के लिए उतर आए हैं। बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान पहला ओवर करा रहे हैं। 

टॉस: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

 

भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे टॉस होगा और 3:00 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ।

नों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद, माहमदुल्लाह, मोहम्मद सैफउद्दीन, मेहेदी हसन, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement