Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Bangladesh: कप्तानी कार्यकाल के बारे में नहीं सोचता: रोहित शर्मा

India vs Bangladesh: कप्तानी कार्यकाल के बारे में नहीं सोचता: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने हालांकि इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि वह परिस्थितियों की मांग के हिसाब से जरूरत पड़ने पर कप्तानी करने में खुश हैं।

Reported by: Bhasha
Published : October 31, 2019 18:54 IST
Rohit Sharma, India vs Bangladesh, India vs Bangladesh t20 series
Image Source : GETTY IMAGES India vs Bangladesh: don't think about captaincy term: Rohit Sharma

दिल्ली। रोहित शर्मा टीम के कप्तान की भूमिका का लुत्फ उठाते हैं और उन्हें इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि उन्हें सफेद गेंद के प्रारूप में भारतीय टीम की कमान स्थायी रूप से सौंपी जायेगी या नहीं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में यह सलामी बल्लेबाज रविवार से यहां बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। कोहली को कार्यभार प्रबंधन के अंतर्गत टी20 श्रृंखला के लिये आराम दिया गया है। हाल में यह बहस भी चल रही थी कि भारत को अलग प्रारूपों में अलग कप्तान रखने के विचार को अपनाना चाहिए और रोहित को सीमित ओवर के प्रारूप में टीम की कमान देनी चाहिए।

मुंबई के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने हालांकि इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि वह परिस्थितियों की मांग के हिसाब से जरूरत पड़ने पर कप्तानी करने में खुश हैं। रोहित ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ये (कप्तानी संबंधित फैसले) चीजें हमारे हाथ में नहीं है। चाहे आप एक मैच में कप्तान हों या फिर 100 मैच में, यह सम्मान की बात है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम बड़े हो रहे थे, तो देश के लिये खेलने की बात सबसे अहम थी। मैंने टीम की कप्तानी की और इसका अनुभव अच्छा रहा है। मैं इसके बारे में नहीं सोचता कि मुझे कितने समय के लिये कप्तान बनाया जाना चाहिए। जब भी मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा, मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा।’’

रोहित को अगले महीने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि) के टेस्ट मैच की मेजबानी का विचार भी काफी पसंद आया। हाल में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रभावित करने वाले रोहित ने कहा, ‘‘मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि ऐसा हमारे लिये पहली बार होगा। मैं दूसरों के बारे में नहीं कह सकता लेकिन मैंने गुलाबी गेंद से दलीप ट्रॉफी में एक मैच खेला था और यह अच्छा अनुभव रहा था। मौका आ गया है, मैं अच्छा करने और मैच जीतने की कोशिश करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा बेहतर करने का प्रयास करता हूं और मैं रूकने के बारे में नहीं सोचता। मेरा काम प्रदर्शन करते रहना है और मैं इसे ऐसे ही देखता हूं। भले ही यह बांग्लादेश के खिलाफ हो या फिर उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ और फिर जब हम न्यूजीलैंड जायेंगे तब। ’’ 

रोहित ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चल रहे विवाद पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों इसके बारे में कुछ सुनने को नहीं मिल रहा। आप लोग ही ये चीजें बनाते हो। ’’ बांग्लादेशी ऑल रांउडर शाकिब अल हसन के निलंबन के बारे में उन्होंने पत्रकार को बीच में ही रोकते हुए कहा, ‘‘मैं आईसीसी नहीं हूं। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement